PAK vs SA: 73 पारी, 31 महीने… बाबर आजम के बल्ले से नहीं निकला शतक, 947 दिन बाद लौटे गेंदबाज ने किया शिकार

Babar Azam’s Batting: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान टीम के चार बल्लेबाजों ने शानदार फिफ्टी ठोकी. इस बीच टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप हो गए. उनको 947 दिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ने पवेलियन भेजा. इसके साथ ही बाबर आजम का शतक ठोकने का इंतजार और बढ़ गया. वो पिछले 73 पारियों और 31 महीनों से कोई शतक नहीं ठोक पाए हैं.

बाबर आजम ने फिर किया निराश

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद के आउट होने के बाद बाबर आजम मैदान में उतरे. उन्होंने शुरू में कुछ शानदार शॉट लगाए, लेकिन साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर ने बाबर आजम को एलबीडब्ल्यू आउट करके मेजबान टीम को बड़ा झटका दिया. साइमन हार्मर मार्च 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. बाबर आजम 48 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही उनका शतक ठोकने का इंतजार और बढ़ गया.

बाबर आजम ने 30 अगस्त 2023 को आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक ठोका था. उन्होंने ये शतक नेपाल के खिलाफ बनाया था. इसके बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है. इसके बाद वो 73 पारी खेल चुके हैं, लेकिन कोई शतक नहीं ठोक पाए हैं. इस दौरान बाबर आजम वनडे में 29 पारी, T20I में 23 पारी और टेस्ट मैच में 21 पारी खेल चुके हैं.

टेस्ट क्रिकेट में 3 साल से नहीं ठोक पाए शतक

बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में पिछले तीन सालों में कोई शतक नहीं ठोक पाए हैं. उन्होंने 26 दिसंबर 2022 को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला. बाबर आजम ने अब तक 60 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 109 पारियों में उन्होंने 42.58 की औसत से 4258 रन बनाए हैं. इसमें 9 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में बाबर आजम ने 134 मैचों में 19 शतक ठोके हैं, जबकि 128 T20I में 3 शतक बना चुके हैं.