PAK vs SA: हनुमान जी के भक्त ने 3 साल में तीसरी बार किया ऐसा, रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान के 7 विकेट अकेले झटके

Pakistan vs South Africa, 2nd Test: रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की पहली पारी का अंत हो गया है. पाकिस्तान की पहली पारी को समेटने में साउथ अफ्रीका से खेल रहे हनुमान जी के भक्त की बड़ी भूमिका रही. हम बात कर रहे हैं भारतीय मूल के केशव महाराज की, जो साउथ अफ्रीका से क्रिकेट खेलते हैं. केशव महाराज हनुमान जी के बड़े भक्त हैं और और हिंदू धर्म में उनकी गहरी आस्था है. लेकिन, फिलहाल वो चर्चा में है रावलपिंडी टेस्ट में गेंद से बरपाए अपने कहर को लेकर. इसमें खास बात ये है कि केशव महाराज ने ऐसा इंजरी से वापसी करते हुए किया है.

इंजरी से वापसी कर छाए महाराज

साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे थे. इसी इंजरी के चलते वो लाहौर में खेला पहला टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले थे, जिसमें साउथ अफ्रीका को 93 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था. लेकिन, रावलपिंडी में सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में उन्होंने वापसी करते हुए कमाल की गेंदबाजी की.

3 साल में तीसरी बार किया ऐसा

केशव महाराज ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में 42.4 ओवर में 102 रन देकर 7 विकेट लिए. 9 साल के उनके टेस्ट करियर में ये 12वीं बार है, जब उन्होंने 5 या उससे ज्यादा विकेट एक इनिंग में लिए हैं. वही पिछले 3 साल ही नहीं बल्कि पूरे टेस्ट करियर में भी ये तीसरी बार है, जब उन्होंने एक इनिंग में 7 विकेट लिए हैं. इससे पहले दो बार एक इनिंग में 7-7 विकेट लेने का कारनामा केशव महाराज ने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले सीरीज के लगातार 2 घरेलू टेस्ट में किए थे. कुल मिलाकर कहें तो ये पाकिस्तान में उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

पाकिस्तान की पहली पारी 333 रन पर खत्म

अब केशव महाराज के इस प्रदर्शन का असर क्या हुआ? पाकिस्तान की पहली पारी 333 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान ने अपने पहले दिन के स्कोर 5 विकेट पर 259 रन से आगे दूसरे दिन खेलना शुरू किया था. लेकिन, दूसरे दिन उसके बाकी बचे 5 विकेट 74 रन पर ही गिर गए.