टी20 सीरीज के बाद पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में भी साउथ अफ्रीका को हरा दिया. सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान ने एकतरफा अंदाज में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया और सीरीज 2-1 से अपने नाम की. फैसलाबाद में सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीकी टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 143 रन पर ढेर हो गई और इसकी वजह बने स्पिनर अबरार अहमद, जिन्होंने बीच के ओवर्स में अपनी स्पिन के जाल में फंसाकर साउथ अफ्रीकी पारी को तहस-नहस कर दिया. इसके बाद साइम अयूब के तेज-तर्रार अर्धशतक से पाकिस्तान ने आसानी से जीत दर्ज की.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए साउथ अफ्रीका ने अपने कप्तान टेम्बा बावुमा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया था. इसके बावजूद पाकिस्तान को ये सीरीज जीतने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. सीरीज का पहला मैच तो उसने जीत लिया था लेकिन दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. हालांकि, आखिरी मैच में पाकिस्तान ने उसी अंदाज में साउथ अफ्रीका से हिसाब बराबर किया और सीरीज अपने नाम की. इसके साथ ही बतौर वनडे कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी पहली ही सीरीज जीती.
अबरार के जाल में फंसे अफ्रीकी बल्लेबाज
पिछले मैच में विस्फोटक शतकीय पारी खेलने वाले ओपनर क्विंटन डिकॉक ने इस मैच में भी दमदार पारी खेली और एक अर्धशतक जमाया. वहीं लुआन ड्रिप्रिटोरियस (39) ने भी ओपनिंग में डिकॉक के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. टीम ने 24.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 106 रन बना लिए थे लेकिन यहीं से पूरा खेल पलट गया. इसी ओवर में डिकॉक (53) आउट हुए और फिर टीम में लौटे लेग स्पिनर अबरार (4/27) ने कहर बरपा दिया. अपने लगातार 2 ओवर में अबरार ने 3 विकेट झटके और फिर जल्द ही चौथा शिकार भी दिया. देखते ही देखते साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 37 रन पर 8 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 37.5 ओव में सिर्फ 143 रन पर ढेर हो गई.
बाबर फिर फेल, मगर साइम ने दिलाई जीत
शुरुआत तो पाकिस्तान की भी अच्छी नहीं रही और दूसरी ही गेंद पर ओपनर फखर जमां आउट हो गए. मगर फिर अयूब (77) ने बाबर आजम के साथ टीम को 60 रन के पार पहुंचाया. हालांकि बाबर आजम (27) एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए और इस बार 27 रन बनाकर रन आउट हो गए. अयूब ने इसके बाद टीम को जीत के करीब पहुंचाकर ही दम लिया. अयूब 24वें ओवर में आउट हुए, तब पाकिस्तान का स्कोर 130 रन था. यहां से पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान (32) और सलमान आगा (5) ने बचे हुए रन बनाकर टीम को 25.1 ओवर में ही 7 विकेट से जिताते हुए ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.