PAK vs SA: संन्यास से लिया यू-टर्न, 2 साल बाद की वापसी, पहले ही मैच में ठोके इतने रन

साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच फिलहाल 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में हुआ. ये मुकाबला साउथ अफ्रीकी टीम के एक खिलाड़ी के लिए काफी खास रहा. इस खिलाड़ी ने लगभग 2 साल के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की और आते ही एक शानदार पारी खेली. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, हालांकि, हाल ही में उसने अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया था.

2 साल बाद की वापसी और ठोके इतने रन

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के साथ साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने वनडे क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने अपना पिछला मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. हालांकि, वह एक दमदार वापसी करने में कामयाब रहे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में बतौर ओपनर खेलते हुए 71 गेंदों का सामना किया और 63 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ये उनके वनडे करियर का 31वां अर्धशतक रहा.

इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने युवा बल्लेबाज लुआन-ड्री प्रिटोरियस के साथ पहले विकेट लिए 98 रनों की साझेदारी भी की. जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में दमदार शुरुआत करने में कायमाब रही. बता दें, क्विंटन डी कॉक ने संन्यास लेने से पहले साउथ अफ्रीका के लिए कुल 155 वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 45.74 की औसत से 6770 रन बनाए थे. इसके अलावा वह टी20I फॉर्मेट में भी वापसी कर चुके हैं. वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से ही इस फॉर्मेट से भी दूर थे.

पाकिस्तान के लिए अहम सीरीज

दोनों टीमों के बीच खेली जा रही ये सीरीज पाकिस्तान के लिए काफी अहम है. दरअसल, उन्होंने हाल ही में वनडे का कप्तान बदला है. अब शाहीन शाह अफरीदी वनडे टीम की कमान संभाल हे हैं. इससे पहले उन्हें टी20 टीम का भी कप्तान बनाया गया था, लेकिन एक सीरीज से बाद ही उन्हें कप्तान छिन ली गई थी. ऐसे में शाहीन शाह अफरीदी के लिए ये एक नई शुरुआत है.