PAK vs SA: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर भारत को पीछे छोड़ा, लाहौर टेस्ट में 10 विकेट लेने वाला गेंदबाज बना हीरो

Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान ने लाहौर टेस्ट जीत लिया है. उसने साउथ अफ्रीका को 93 रन से हरा दिया. इस जीत के बाद पाकिस्तान ने 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सामने लाहौर टेस्ट जीतने के लिए 277 रन का लक्ष्य दिया था. मगर उसकी दूसरी पारी सिर्फ 183 रन पर ही सिमट गई. पाकिस्तान को मिली इस बंपर जीत का फायदा WTC के पॉइंट्स टेबल में भी मिला है, जहां उसने श्रीलंका और भारत को पीछे छोड़ दिया है.