एशिया कप 2025 के सुपर 4 स्टेज के अहम मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी घातक गेंदबाजी की. दोनों टीमों का आमना-सामना दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो उनके लिए सही साबित हुआ. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पहले ही मैच से पाकिस्तान के बल्लेबाजों को दबाव में ला खड़ा किया और बल्लेबाजी को बिखेर कर रख दिया.
बांग्लादेश ने किया पाकिस्तान का बुरा हाल
इस मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान सिर्फ 4 रन बनाकर पहले ओवर में तस्कीन अहमदद का शिकार बने, इसके बाद सैम अयूब 1.4 ओवर में महेदी हसन की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वह इस टूर्नामेंट में चौथी बार 0 पर आउट हुए. इसके बाद फखर जमान ने 13 रन जोड़े, लेकिन 7वें ओवर में रिशाद हुसैन ने उन्हें अपना शिकार बनाया. वहीं, हुसैन तलत भी 3 रन ही बना सके. इनके अलावा कप्तान सलमान आगा 19 रन की ही पारी खेल सके, जिसके चलते पाकिस्तान ने 49 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए.
हालांकि, मोहम्मद हारिस ने टीम की वापसी करवाई और 23 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं, शाहीन शाह अफरीदी ने भी 13 गेंदों पर 19 रन बनाए और अहम योगदान दिया. इनके बाद मोहम्मद नवाज ने 25 रन और फहीम अशरफ ने 14 रन बनाकर टीम के स्कोर को 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन तक पहुंचाया. हालांकि, इस पारी के दौरान पाकिस्तान ने 55 डॉट गेंदें खेलीं.
तस्कीन अहमद ने झटके 3 विकेट
बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे. तस्कीन अहमद ने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए. वहीं, रिशाद हुसैन ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च किए और 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. महेदी हसन ने भी 2 सफलता अपने नाम कीं. इनके अलाव मुस्तफिजुर रहमान ने 1 विकेट चटकाया. बता दें, ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा है. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी. वहीं, हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.