PAK vs BAN: एशिया कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, बांग्लादेश को किया बाहर, अब भारत से टक्कर

एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज का 5वां मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने बाजी मारी और फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया. वहीं, बांग्लादेश को सुपर-4 स्टेज में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने वापसी करवाई और फिर गेंदबाजों ने जीत तक पहुंचाया.

पाकिस्तान की टीम ने बनाए 135 रन

पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज की और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. इस दौरान पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने 49 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए. इसके बाद लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने वापसी करवाई. मोहम्मद हारिस ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं, मोहम्मद नवाज ने 25 रनों की पारी खेली. शाहीन शाह अफरीदी ने भी 13 गेंदों पर 19 रन बनाए. इसके बाद फहीम अशरफ ने 14 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया.

बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए. रिशाद हुसैन ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए. महेदी हसन भी 2 सफलता अपने नाम करने में कायमाब रहे. वहीं, मुस्तफिजुर रहमान ने 1 बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया.

गेंदबाजों के दम पर जीता पाकिस्तान

136 रन के टारगेट को डिफेंड करते हुए शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान को दमदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने पहले ही ओवर में परवेज हुसैन एमोन को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद तौहीद हृदोय को आउट करके टीम को दूसरी सफलता दिलाई. फिर हारिस रऊफ ने बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया. इस खराब शुरुआत के चलते बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका. बांग्लादेश की आधी टीम 63 रन पर ढेर हो गई. शुरुआती 5 बल्लेबाजों में कोई भी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.

पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन खर्च किए और 2 विकेट चटकाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. शाहीन शाह अफरीदी ने भी 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए.