भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को पद्म श्री अवॉर्ड के लिए चुना गया है. गणतंत्र दिवस 2026 से ठीक एक दिन पहले भारत सरकार की ओर से हर साल की तरह पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया, जिसमें खेल की दुनिया से जुड़े कई सितारों को भी सम्मानित करने का फैसला किया गया है. इसमें सबसे बड़े नाम भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और महिला टीम की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं. इनके अलावा देश के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ियों में रहे विजय अमृतराज को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है.
(खबर अपडेट हो रही है)