Tim Seifert Injury: न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. साइफर्ट की उंगली टूट गई है. साइफर्ट को ये इंजरी न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी में बल्लेबाज के दौरान हुई. फोर्ड ट्रॉफी में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए बल्लेबाजी करते वक्त साइफर्ट की दाएं हाथ की उंगली में चोट लगी, जिसके बाद एक्स-रे में पता चला कि उसमें फ्रैक्चर है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंजरी से टिम साइफर्ट के जल्द रिकवरी की कामना की है.
साइफर्ट की जगह आए मिचेल हे
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में टिम साइफर्ट की जगह मिचेल हे को बुलाया गया है. मिचेल हे घरेलू क्रिकेट में कैंटरबरी से खेलते हैं और वो भी साइफर्ट की तरह दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल हे ने पिछले साल ही वनडे और T20 डेब्यू किया है.
साइफर्ट के मुकाबले मिचेल का प्रदर्शन
25 साल के मिचेल हे ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 11 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने उन 11 T20 की 9 पारियों में सिर्फ 87 रन बनाए हैं, जिसमें 41 नाबाद रन उन्होंने एक इनिंग में बनाए हैं. इन आंकड़ों के साथ अनुभवी और विस्फोटक मिजाज वाले टिम साइफर्ट की कमी को पूरा करना मिचेल हे के लिए बड़ी चुनौती होगी, जिन्होंने 77 T20 इंटरनेशनल की 72 पारियों में 12 अर्धशतक के साथ 1850 रन बनाए हैं.
View this post on Instagram
न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज T20 सीरीज शेड्यूल
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच T20 सीरीज की शुरुआत 5 नवंबर से हो रही है. 5 T20 की सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला भी सीरीज का ऑकलैंड में ही 6 नवंबर को खेला जाएगा. तीसरे और चौथे T20 के लिए न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें नेल्सन जाएंगी, जो कि 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे. वहीं ड्यूनेडिन में 13 नवंबर को T20 सीरीज का 5वां और आखिरी मैच खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवन कॉनवे, मिचेल हे, टिम रोबिन्सन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, जिमी नीशाम, रचिन रवींद्र, जैक फॉक्स, नाथन स्मिथ, जैकब डफी, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी