NZ vs WI: 6 फुट 8 इंच लंबा खिलाड़ी लगातार दूसरे T20 में बना वेस्टइंडीज के लिए रोड़ा, न्यूजीलैंड को सीरीज में बढ़त

New Zealand vs West Indies: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा T20 भी जीत लिया है. ये 5 T20 की सीरीज में मेजबान कीवी टीम की लगातार दूसरी जीत है. मतलब जीत के साथ उसने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ले ली है. सीरीज का पहला T20 वेस्ट इंडीज ने जीता था. मगर उसके बाद लगातार दोनों T20 न्यूजीलैंड ने जीते. बड़ी बात ये रही कि न्यूजीलैंड को ये दोनों जीत 6 फुट 8 इंच लंबे उस खिलाड़ी के चलते मिली जिसने वेस्टइंडीज के हलक से जीत को छीनने का काम किया.