NZ vs WI: शतक जड़ने के बावजूद डैरिल मिचेल टीम से बाहर क्यों? न्यूजीलैंड ने इस खिलाड़ी को दिया मौका

Daryl Mitchell Ruled Out: न्यूजीलैंड की टीम अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेल रही है. 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर को खेला गया, जिसमें मेजबानों ने कैरेबियाई टीम को हरा दिया. न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो मुकाबले में शतक जड़ने वाले डैरिल मिचेल बने. उन्हीं के शतक का असर रहा कि कीवी टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने में कामयाब रही. लेकिन, उस शतक को जमाने के बाद डैरिल मिचेल अब अगले मैच की टीम से बाहर हो गए हैं. कहा ये भी जा रहा है कि वो अब सीरीज भी नहीं खेलेंगे. सवाल है क्यों?

डैरिल मिचेल को क्या हुआ?

डैरिल मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 118 गेंदों पर 119 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे. ये वनडे में उनके बल्ले से निकली 7वीं सेंचुरी थी. लेकिन, इसी शानदार पारी के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जो कि उनके अगले मैच से बाहर होने की वजह बन गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान डैरिल मिचेल को हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई. उन्हें जांघ में तकलीफ महसूस होने लगी. इसी तकलीफ के चलते वो फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे थे.

मिचेल क्यों हुए टीम से बाहर?

डैरिल मिचेल की इंजरी की गंभीरता जानने के लिए उनका स्कैन किया गया, जिसकी रिपोर्ट देखने के बाद फैसला हुआ कि वो अगले मैच के लिए नेपियर नहीं जाएंगे. मतलब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे नहीं खेलेंगे. इतना ही नहीं उनके तीसरे वनडे में भी खेलने पर सस्पेंस बना है. मतलब वो सीरीज से ही बाहर होते दिख रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

मिचेल की जगह निकल्स को चांस

न्यूजीलैंड ने डैरिल मिचेल की भरपाई के लिए हेनरी निकल्स को बुलाया है, जिनके पास 81 वनडे का अनुभव है मगर शतक उनके नाम पर सिर्फ एक दर्ज है. अब 56 वनडे खेलने वाले डैरिल मिचेल से तुलना करें तो निकल्स के पास 25 वनडे ज्यादा खेलने का तो अनुभव है. मगर मिचेल ने कम मैच खेलकर भी हेनरी निकल्स से 6 शतक ज्यादा लगाए हैं. न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 19 नवंबर को नेपियर में खेला जाना है.