Nitish Kumar Reddy: 289 दिन, 8 पारी… नीतीश रेड्डी के बल्ले को क्या हुआ? खत्म ही नहीं हो रहा इंतजार

Nitish Kumar Reddy: टीम इंडिया के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वो अपनी इस पारी को बड़ी इनिंग में तब्दील नहीं कर पाए. इस दौरान टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अर्धशतक बनाने से भी चूक गया. पिछले 289 दिनों से नीतीश रेड्डी कोई फिफ्टी ठोक नहीं पाए हैं. इस दौरान वो 8 पारी खेल चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उनसे बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी, लेकिन वो एक गलत शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए.

नीतीश रेड्डी का बढ़ा इंतजार

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. इस दौरान उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू किए. वो अच्छे लय में दिख रहे थे, लेकिन 109वें ओवर में वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन की गेंद पर गलत शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए.

इस दौरान उन्होंने 54 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए. नीतीश से टीम इंडिया बड़ी पारी की उम्मीद कर रही थी, लेकिन वो अर्धशतक बनाने से चूक गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में शानदार शतक ठोकने के बाद नीतीश रेड्डी के बल्ले से कोई फिफ्टी नहीं निकली है और उनका इतंजार बढ़ता ही जा रहा है.

नीतीश रेड्डी ने नहीं खेली कोई बड़ी पारी

पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के मैदान में नीतीश कुमार रेड्डी ने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 41 और नाबाद 38 रनों की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही मेलबर्न में 26 दिसंबर 2024 से शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने अपने करियर का पहला शतक ठोका था.

इस दौरान नीतीश ने 189 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्का की मदद से 114 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद उनके बल्ले से कोई फिफ्टी नहीं निकली है. इस दौरान वो 8 पारियों में 13.14 की औसत से केवल 93 रन बनाए हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 43 रन है. नीतीश रेड्डी ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 14 पारियों में उन्होंने 29.69 की औसत से 386 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने 8 विकेट भी हासिल किए हैं.