New Zealand vs West Indies, 2nd ODI: न्यूजीलैंड को उसके घर पर हराना क्यों मुश्किल है इसका सबूत नेपियर वनडे में एक बार फिर सामने आ गया. नेपियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ऐसा मैच जीता जो उसके हाथों से निकल गया था. बारिश से प्रभावित इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में 247 रन बनाए. कप्तान शे होप ने 69 गेंदों में नाबाद 109 रनों की पारी खेली. लेकिन इस शतक पर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने पानी फेर दिया. सैंटनर ने आखिरी ओवर्स में महज 15 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाकर वेस्टइंडीज से जीत छीन ली. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली. ये टीम अपने घर पर लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीती है.
ऐसे मिली न्यूजीलैंड को जीत
नेपियर में बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ और फिर उसे डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 34 ओवर का कर दिया गया. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शे होप के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया लेकिन शे होप ने शतक ठोक अपनी टीम को 247 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ा गई थी. कॉन्वे और रचिन ने टीम को 106 रनों की शुरुआत दिलाई लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की टीम का रन रेट गिर गया. विल यंग 11 बनाकर आउट हुए. चैपमैन खाता नहीं खोल सके. कॉन्वे 90 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
अब हैमिल्टन में मुकाबला
वेस्टइंडीज के पास जीत का मौका था लेकिन टॉम लैथम ने 29 गेंदों में नाबाद 39 और कप्तान सैंटनर ने 2 छक्के और 3 चौकों के दम पर 15 गेंदों में 34 रन कूटकर न्यूजीलैंड को मैच और सीरीज दोनों जिता दी.अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 22 नवबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम सीरीज तो गंवा चुकी है लेकिन वो क्लीन स्वीप से जरूर बचना चाहेगी. बता दें इस दौरे पर विंडीज टीम टी20 सीरीज भी हार चुकी है.