NEP vs WI: नेपाल ने जीता ऐतिहासिक मुकाबला, वेस्टइंडीज को 19 रन से हराया, इस वजह से खास रही ये जीत

Nepal vs West Indies, 1st T20I: नेपाल की टीम ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उसने T20I मुकाबले में वेस्टइंडीज को 19 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. उसकी ये जीत कई मायने में काफी खास है. इससे पहले नेपाल की टीम ने कभी भी इस तरह की जीत दर्ज नहीं की है. इसके साथ ही इस टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. दो बार की T20I वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच में काफी खराब प्रदर्शन किया और मैच गंवा दिया.

नेपाल की टीम ने रचा इतिहास

शारजहा क्रिकेट स्टेडियम में 27 सितंबर को नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच 3 T20I मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच से पहले किसी को भी भरोसा नहीं था कि नेपाल की टीम इतिहास रच देगी, लेकिन उसने ऐसा कर दिया. नेपाल ने पहली बार किसी ICC के फुल मेंबर देश के खिलाफ जीत दर्ज की है. यानी कि टेस्ट खेलने वाली देश के खिलाफ नेपाल की ये पहली जीत है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन बनाए, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम को ये लक्ष्य पहाड़ जैसा लग रहा था.

वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी

149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसके 6 विकेट केवल 76 रन पर गिर गए. उनकी बल्लेबाजी का ये हाल रहा कि कोई भी बल्लेबाज 30 का स्कोर भी नहीं बना पाया. नेपाल के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया. इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 129 रन ही बना सकी.

वेस्टइंडीज की ओर से नवीन बिदाईसी ने सबसे ज्यादा 25 गेंदों में 1 छक्का और 1 चौका की मदद से 22 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज अमीर जंगू ने 22 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 19 रनों की पारी खेली. फैबियन एलन ने 14 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाए. कप्तान अकील हुसैन ने 9 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 18 रनों की पारी खेली. नेपाल की ओर से कुशल भुर्टेल ने दो विकेट हासिल किए. इसके अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, नंदन यादव, ललित राजबंशी और रोहित पौडेल को एक-एक विकेट मिला. इससे पहले नेपाल की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

नेपाल के कप्तान ने खेली शानदार पारी

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल के दो विकेट केवल 12 रन पर गिर गए. इसके बाद कप्तान रोहित पौडेल और कौशल माला ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. कप्तान रोहित ने 35 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का की मदद से 38 रन बनाए. कौशल ने 21 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रनों की पारी खेली. गुलशन झा ने 16 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए. दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 19 गेंदों में 17 रन बनाए.

इस तरह नेपाल की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन बनाने में कामयाब हुई. वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. नवीन बिदाईसी ने 3 विकेट हासिल किए. इन दोनों गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया और वेस्टइंडीज की टीम ने नेपाल के खिलाफ ऐतिहासिक हार अपने नाम कर ली.