ndia vs Zimbabwe Live Cricket Score, U19 World Cup Super 6: भारत के 6

India vs Zimbabwe Live Cricket Score, U19 World Cup Super 6: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में इस वक्त भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच खेला जा रहा है। लीग चरण समाप्त होने के बाद सुपर 6 के मैच शुरू हो चुके हैं।

भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम की कोशिश होगी कि पूरे 50 ओवर खेलकर बड़ा स्कोर बनाया जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर दो और अंक हासिल करना चाहेगी। वहीं जिम्बाब्वे की टीम कैसा खेल दिखाती है, इस पर सभी की नजर होगी।

भारत U19 टीम: एरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान, दीपेश देवेंद्रन, हरवंश पंगालिया, उधव मोहन, किशन कुमार सिंह।

जिम्बाब्वे U19 टीम: नथानिएल हलाबंगाना, कुपकवाशे मुरादजी (विकेटकीपर), कियान ब्लिग्नॉट, ध्रुव पटेल, सिम्बाराशे मुडजेंजेरेरे (कप्तान), लेरॉय चिवौला, ब्रैंडन सेनजेरे, माइकल ब्लिग्नॉट, तातेंडा चिमुगोरो, पनाशे मजाई, शेल्टन माजविटोरा, ताकुद्जवा मकोनी, ब्रैंडन नदिवेनी, वेबस्टर मधिधि, बेनी जुजे।

Leave a Comment