Nat Sciver-Brunt Century: खत्म हुआ WPL में पहले शतक का इंतजार, MI की स्टार ने 57 गेंदों में रचा इतिहास

महिला प्रीमियर लीग (WPL) में आखिरकार पहला शतक लग ही गया. WPL के चौथे सीजन में जाकर मुंबई इंडियंस की दिग्गज ऑलराउंडर नैट सिवर-ब्रंट ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच WPL 2026 के अहम मुकाबले में नैट सिवर-ब्रंट ने सिर्फ 57 गेंदों में शतक जमाते हुए अपना नाम WPL रिकॉर्ड्स में हमेशा के लिए अमर कर दिया. लगातार 4 सीजन से कई बल्लेबाज ‘नर्वस नाइंटीज’ का शिकार होते रहे, जिसके चलते पहले शतक का इंतजार खिंचता चला गया. मगर 1059 दिन और 82 मैच में जाकर WPL को पहली शतकवीर खिलाड़ी मिल ही गई.

(खबर अपडेट हो रही है)