Mumbai Indians New Coach: मुंबई इंडियंस का बड़ा फैसला, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन को बनाया कोच

Lisa Keightley:वीमेंस प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम की कोच बदल दी है. मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर लीसा केट्ली को हेड कोच बनाया है. केट्ली ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका अदा की थी. साल 1997 और 2005 में वो वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा थीं. बता दें मुंबई इंडियंस वीमेंस प्रीमियर लीग की बेस्ट टीम है. उनने साल 2023 और 2025 में WPL का खिताब अपने नाम किया था.

लीसा केट्ली का करियर

लीसा केट्ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 टेस्ट और 82 वनडे मैच खेले हैं. साथ ही उन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल भी खेला है. केट्ली ने वनडे में 4 शतक और 21 अर्धशतकों के दम पर 2630 रन बनाए. वहीं टेस्ट में उनके नाम 378 रन हैं. लीसा केट्ली ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी कोचिंग दी है. इस खिलाड़ी ने अपने करियर में टॉप ऑर्डर में गजब की पारियां खेली हैं. लीसा केट्ली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर पहला शतक लगाया था. लीसा केट्ली ने साल 2002 में रिटायरमेंट ले लिया था लेकिन एक साल बाद वो दोबारा लौटीं और साल 2004 के सीजन में उन्होंने बेलिंडा क्लार्क मेडल अपने नाम किया था.

लीसा केट्ली का करियर

लीसा के टेस्ट करियर का अंत 2005 एशेज सीरीज के बाद हुआ था. उनके करियर का आखिरी मैच दुखद था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 42 साल में पहली बार इंग्लैंड से हारी थी. हालांकि लीसा ने अपने करियर की आखिरी वनडे सीरीज 3-2 से जीती. लीसा ने न्यू साउथ वेल्स के लिए 91 मैच खेले और रिटायरमेंट के बाद वो इस टीम की कोच भी बन गईं. साल 2007 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कोचिंग दी गई. वो ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की पहली महिला कोच भी बनीं.