MS Dhoni: बल्ला पकड़कर लौटे एमएस धोनी, शुरू की IPL 2026 की तैयारी, साथ दिखा टीम इंडिया का पुराना खिलाड़ी

नया साल शुरू होने के साथ ही क्रिकेट फैंस ने काउंटडाउन शुरू कर दिया है. वैसे तो ज्यादातर फैंस के लिए ये काउंटडाउन टी20 वर्ल्ड कप 2026 का है लेकिन जब बात एमएस धोनी के चाहने वालों की हो, तो उनके लिए सिर्फ IPL ही मायने रखता है. ऐसे में वो तो सिर्फ धोनी की मैदान पर वापसी की उल्टी गिनती गिनने लग जाते हैं और अब खुद धोनी ने अपने फैंस में उत्सुकता बढ़ा दी है. धोनी ने अपने शहर रांची में ही IPL 2026 सीजन की तैयारियां शुरू कर दी है.

पिछले कुछ सीजन से धोनी के IPL में लौटने को लेकर लगातार अटकलें और अफवाहें चलती रही हैं. एक बार फिर यही स्थिति बनी रही, जब पिछले साल में टीम की कप्तानी करते हुए धोनी ने सीजन का अंत किया था. मगर चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया था कि धोनी अगले सीजन में भी लौटेंगे. अब खुद धोनी ने किसी भी तरह के बचे-खुचे शक या संदेह को पूरी तरह खत्म कर दिया और ऐलान कर दिया कि वो लौट रहे हैं.

पुराने टीममेट के साथ धोनी की प्रैक्टिस

झारखंड क्रिकेट संघ (JSCA) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जो रांची स्टेडियम के नेट्स का था. इसमें धोनी प्रैक्टिस के लिए तैयार होते हुए दिख रहे हैं. धोनी अपनी फ्रेंचाइजी CSK के पीले रंग के पैड्स पहनने के बाद नया बल्ला निकालते दिखे. इस दौरान धोनी के साथ झारखंड क्रिकेट के उनके जूनियर और टीम इंडिया में उनके साथ खेल चुके पूर्व बल्लेबाज सौरभ तिवारी भी थे, जो खुद प्रैक्टिस के लिए तैयार दिखे. आपको बता दें कि सौरभ तिवारी अब JSCA में अधिकारी हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Jharkhand State Cricket Association (@cricketjsca)

धोनी का आखिरी सीजन?

धोनी का ये वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आया है और उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं कि इस सीजन में भी उनके चहेते ‘थला’ को बल्ला चलाते हुए और विकेट के पीछे अपनी फुर्ती से कमाल करते हुए देखने का मौका मिलेगा. अब ये धोनी का आखिरी IPL सीजन होगा या नहीं, इसका पता तो टूर्नामेंट खत्म होने के बाद ही चल पाएगा. जहां तक IPL के 19वें सीजन का सवाल है तो ये 26 मार्च से शुरू होगा और 31 मई तक चलेगा. हालांकि, फिलहाल नए सीजन का शेड्यूल रिलीज नहीं हुआ है.