आईपीएल 2026 शुरू होने में अभी काफी वक्त है और इससे पहले बड़ा सवाल है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2026 में खेलेंगे? इस सवाल का जवाब सीएसके के सीईओ ने दे दिया है. (PC-PTI)
चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी रिटायर नहीं हो रहे हैं. वो आईपीएल 2026 में खेलेंगे. काशी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हम धोनी को आईपीएल 2026 में जरूर देखेंगे.'(PC-PTI)
धोनी ने आईपीएल 2025 में 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 196 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 135 से ज्यादा का रहा. धोनी ने 12 छक्के और 12 चौके लगाए.(PC-PTI)
धोनी को आईपीएल 2025 में ही बीच सीजन में कप्तानी भी करनी पड़ी थी. ऋतुराज के चोटिल होने की वजह से धोनी को ये भूमिका निभानी पड़ी.(PC-PTI)
धोनी का आईपीएल करियर बहुत लंबा है. वो साल 2008 से ही ये टूर्नामेंट खेल रहे हैं. उन्होंने 278 मैचों में 38.30 की औसत से 5439 रन बनाए हैं. (PC-PTI)



