Most Expensive Bowling: ऐसे ‘शतक’ से भगवान बचाए, जैसा वनडे में इस ऑस्ट्रेलियाई के नाम हुआ, 1 रन से बचा रिकॉर्ड

Mitchell Perry: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वनडे कप में एक खिलाड़ी ने शतक तो अपने नाम किया, पर वो शतक कुछ ऐसा रहा, जिससे हर कोई बचना चाहता है. उसने शतक तो पूरा किया पर बल्ले से नहीं बल्कि अपनी गेंदबाजी के दौरान रन दे-देकर. आखिर में नतीजा ऐसा रहा कि उसका नाम ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप के इतिहास में दर्ज हो गया. उसके नाम दूसरे सबसे महंगे बॉलिंग फीगर का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. हम बात कर रहे हैं 25 साल के तेज गेंदबाज मिचेल पेरी की, जिन्होंने विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए तस्मानियन टाइगर्स के खिलाफ 9.3 ओवर में 101 रन लुटा दिए.

1 रन से बचा वनडे कप का रिकॉर्ड

हालांकि, ऑस्टेलिया के वनडे कप के इतिहास में सबसे महंगे बॉलिंग फीगर का रिकॉर्ड विक्टोरिया के ही तेज गेंदबाज विल सदरलैंड का है. उन्होंने 10 ओवर में 10.20 की इकॉनोमी से 102 रन दिए थे. मतलब 10.63 की इकॉनोमी से रन लुटाने वाले मिचेल पेरी सिर्फ 1 रन से रिकॉर्ड की बराबरी करने से दूर रहे.

मिचेल पेरी- सबसे महंगे भी, सबसे सफल भी

विक्टोरिया के खिलाफ मुकाबले में तस्मानियन टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 381 रन बनाए. तस्मानियन को ऑल आउट करने और उन्हें इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मिचेल पेरी की बड़ी भूमिका रही. तस्मानियन टाइगर्स के बनाए 381 रन में 101 रन अकेले सिर्फ मिचेल पेरी ने दिए. वहीं उनके गिरे 10 विकेटों में 4 विकेट भी अकेले मिचेल पेरी ने ही लिए हैं. मतलब वो अगर अपनी टीम के सबसे सफल महंगे गेंदबाज रहे तो सबसे सफल बॉलर भी साबित हुए.

मैथ्यू वेड का धमाकेदार शतक

तस्मानियन टाइगर्स की ओर से सबसे ज्यादा 105 रन मैथ्यू वेड ने ठोके. उन्होंने सिर्फ 68 गेंदों में ये रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 8 चौके जमाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.41 का रहा. वेड के अलावा तस्मानियन टाइगर्स की ओर से मिचेल ओवन ने 252 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 53 रन ठोके. जबकि निखिल चौधरी ने 49 गेंदों में 67 रन बनाए.