Mohsin Naqvi Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं ट्रॉफी विवाद वाले मोहसिन नकवी? पाकिस्तान में चलता है ये बिजनेस

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले के बाद एक बड़ा विवाद देखने को मिला, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को भारतीय टीम ने ट्रॉफी सौंपने से साफ मना कर दिया. 29 सितंबर 2025 को हुए इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन से खिताब जीता, लेकिन सेरेमनी के दौरान नकवी ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से बाहर चले गए, क्योंकि टीम इंडिया ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था.

कौन हैं PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी?

मोहसिन नकवी का जन्म 28 अक्टूबर 1978 को लाहौर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी लाहौर से पूरी की. इसके बाद उन्होंने अमेरिका के ओहियो यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में डिग्री हासिल की. वहीं, करियर की शुरुआत सीएनएन से हुई. इसके बाद 2009 में उन्होंने अपना मीडिया साम्राज्य खड़ा किया, जब सिटी न्यूज नेटवर्क लॉन्च किया. इसका पहला चैनल सी42 (बाद में सिटी 42) था, जो जल्द ही पाकिस्तान के अहम मीडिया ग्रुप में शुमार हो गया. जिसके चलते नकवी का मीडिया फिल्ड में योगदान उन्हें राजनीतिक गलियारों तक ले गया.

नकवी की राजनीतिक जड़ें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता आसिफ अली जरदारी से जुड़ी हैं. इसी रिश्ते ने उन्हें जनवरी 2023 से फरवरी 2024 तक पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री का पद दिलाया. हालांकि उनका कार्यकाल विवादों से घिरा रहा. उन्होंने राजनीति के बाद क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा, जहां वे पंजाब के चीफ मिनिस्टर के पद से हटते ही पीसीबी की गवर्निंग बोर्ड में शामिल हो गए. फरवरी 2024 में उन्हें पीसीबी का 37वां चेयरमैन नियुक्त किया गया. एक साल बाद अप्रैल 2025 में उन्हें एसीसी का अध्यक्ष चुना गया.

कितने करोड़ के मालिक हैं मोहसिन नकवी?

मोहसिन नकवी पाकिस्तान के बड़े मीडिया टाइकून में से एक हैं और सियासतदान होने के साथ बिजनेसमैन भी हैं. ऐसे में उनकी नेट वर्थ भी करोड़ों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन नकवी की कुल नेटवर्थ लगभग 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 88.75 करोड़ रुपए है. नकवी की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा उनके रियल एस्टेट निवेश और टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स में सलाहकार भूमिका से भी आता है.