Mohsin Naqvi Jail: मोहसिन नकवी जाएगा जेल? बड़े एक्शन के मूड में BCCI

Mohsin Naqvi: एशिया कप की ट्रॉफी का विवाद अब दुबई पुलिस के पास पहुंचने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि बीसीसीआई इस मुद्दे पर मोहसिन नकवी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती है. मोहसिन नकवी ने एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद ट्रॉफी गायब करवा दी थी, अभी भी ट्रॉफी उनके पास है और उनका कहना है कि वो ट्रॉफी तभी देंगे जब टीम इंडिया के कप्तान खुद उनसे लेने एशियन क्रिकेट काउंसिल के ऑफिस आएंगे. नकवी की इस जिद के बाद अब बीसीसीआई ने उनपर कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो नकवी के खिलाफ ट्रॉफी चोरी और उसपर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज हो सकती है. बीसीसीआई ने नकवी को ट्रॉफी वापस करने के लिए सिर्फ 72 घंटे का वक्त दिया है अगर वो नहीं माने तो नकवी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

नकवी को पाकिस्तान जाने से रोका जाएगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई नकवी को ट्रॉफी के साथ पाकिस्तान जाने से रोकने के लिए यूएई अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत कर रहा है. यही नहीं नकवी को उनके पद से भी हटाने की कोशिश भी शुरू हो चुकी है. वैसे सवाल ये है कि अगर नकवी के खिलाफ दुबई में चोरी का केस दर्ज हो गया तो उन्हें क्या सचा हो सकती है. बता दें दुबई में चोरी की काफी कड़ी सजा है. वहां जुर्माने के अलावा दोषी को 5 से 7 साल की जेल हो सकती है.कुछ गंभीर चोरी के मामलों में 15 साल तक की कैद का भी प्रावधान है.

नकवी ने फिर दिया भारत विरोधी बयान

मीडिया में ऐसी खबरें भी थी कि मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई के अधिकारियों से माफी मांगी है. हालांकि इससे पीसीबी चीफ ने साफतौर पर इनकार किया है. मोहसिन नकवी ने कहा कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है और ना ही उन्होंने किसी से माफी मांगी है. मोहसिन के मुताबिक वो किसी से माफी भी नहीं मांगने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वो एशिया कप की ट्रॉफी भारत को देने को तैयार हैं लेकिन इसके लिए सूर्यकुमार यादव को उनके पास आकर ये ट्रॉफी लेनी होगी.