Mohammed Siraj Massage: मोहम्मद सिराज अचानक मैदान छोड़कर गए, पांव तक दबाने पड़े

Mohammed Siraj: दिल्ली टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज ने इतनी मेहनत कर दी कि उन्हें मैच छोड़कर बीच में ही जाना पड़ा. ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान टी ब्रेक से पहले मैदान से बाहर गया. इसकी वजह थी उनके पांव का दर्द. मोहम्मद सिराज के पांव में इतना दर्द हो गया कि उन्हें मसाज तक देनी पड़ी. फीजियो उनका पांव दबाते नजर आए. यही नहीं इस दौरान मोहम्मद सिराज के सिर में भी दर्द हो गया और इस खिलाड़ी के सिर पर बर्फ तक लगानी पड़ी. सिराज की अरुण जेटली स्टेडियम के मैदान की ये स्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सिराज की कमाल गेंदबाजी

सिराज परेशान तो हुए लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज को भी परेशान किया. इस खिलाड़ी ने दिल्ली टेस्ट में 3 विकेट हासिल किए. पहली पारी में सिराज को एक विकेट मिला और दूसरी पारी में उन्होंने एक विकेट हासिल किया.बता दें सिराज इन 3 विकेटों के साथ ही नंबर 1 भी बन गए हैं. ये खिलाड़ी साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बन गया है. सिराज ने साल 2025 में टेस्ट में 37 विकेट झटक लिए हैं और वो ब्लेसिंग मुजरबानी से आगे निकल गए.

सिराज का 2025 में प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की. इस खिलाड़ी ने पहले टेस्ट में कुल 7 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने विंडीज सीरीज में 10 विकेट झटके. वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुलदीप यादव से पिछड़ गए. कुलदीप ने सबसे ज्यादा 12 विकेट चटकाए. सिराज ने इस साल 8 मैचों में कुल 37 विकेट झटके हैं. इस साल सिराज ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज्यादा 23 विकेट झटके, जिसकी वजह से वो इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

दिल्ली में जीत के करीब टीम इंडिया

दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया जीत के करीब है. भारतीय टीम को दिल्ली में जीत के लिए 121 का लक्ष्य मिला और जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 63 रन बना लिए थे. भारतीय टीम जीत से 58 रन दूर है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वेस्टइंडीज का सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर देगी.