Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को टीम में जगह, मिली बड़ी खुशखबरी

Mohammed Siraj in Vijay Hazare Trophy: मोहम्मद सिराज की जल्द भारत की वनडे टीम में वापसी हो सकती है और इसका संकेत विजय हजारे ट्रॉफी से मिलता दिख रहा है. दरअसल मोहम्मद सिराज को विजय हजारे ट्रॉफी के पांचवें राउंड से पहले हैदराबाद की टीम में जगह मिली है. पांचवें राउंड का आगाज 3 जनवरी से होगा, जिसमें सिराज खेलते नजर आएंगे. उनके अलावा तिलक वर्मा भी इस मैच में खेलेंगे जो कि हैदराबाद की कप्तानी करेंगे.

सिराज-तिलक मैदान में उतरेंगे

हैदराबाद की टीम को चंडीगढ़ के खिलाफ मैच खेलना है, ये मैच 3 जनवरी को होगा. तिलक वर्मा को सीवी मिलिंद की जगह कप्तान बनाया जाएगा जो कि उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि सिराज 8 जनवरी को होने वाला मैच भी खेलेंगे जो कि जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होगा. सिराज का विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैच खेलना इस बात का संकेत है कि वो वनडे टीम में कमबैक कर सकते हैं.

मोहम्मद सिराज का करियर

मोहम्मद सिराज ने आखिरी वनडे मैच पिछले साल 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था. इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला. सिराज चैंपियंस ट्रॉफी में भी सेलेक्ट नहीं हुए थे. बता दें इस खिलाड़ी का वनडे रिकॉर्ड कमाल है. वो 46 पारियों में 73 विकेट ले चुके हैं. उनका बेस्ट 21 रन देकर 6 विकेट है.

ये 3 बड़े खिलाड़ी भी खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी

सिर्फ मोहम्मद सिराज और तिलक वर्मा नहीं, तीन और बड़े खिलाड़ी भी विजय हजारे ट्रॉफी में उतरने वाले हैं. तमिलनाडु की टीम में वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती खेलते नजर आएंगे. वहीं पंजाब की टीम में शुभमन गिल खेलेंगे. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया से बाहर होने के बाद ये गिल का पहला मैच होगा. पंजाब का मैच सिक्किम के खिलाफ है, जहां गिल से बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी.