Mohammed Siraj Highest Wickets: मोहम्मद सिराज के हाथों में लाल गेंद हो तो विरोधी बल्लेबाजों की खैर नहीं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कहर बरपाने के बाद दूसरे टेस्ट में भी सिराज का मैजिक दिखा और इस खिलाड़ी ने दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन नंबर 1 बनने का गौरव हासिल किया. दरअसल जैसे ही मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के शतकवीर बल्लेबाज शे होप के डंडे उड़ाए वैसे ही ये गेंदबाज नंबर 1 बन गया. सिराज साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए.
सिराज हैं सबसे आगे
मोहम्मद सिराज ने शे होप को आउट करते ही साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने का मुकाम हासिल कर लिया. वो जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी से आगे निकल गए हैं. सिराज ने इंग्लैंड में भी कमाल गेंदबाजी की थी और अब इस खिलाड़ी ने अहमदाबाद और दिल्ली में भी दबंगई दिखाई है. वैसे सिराज के विकेट से पहले वेस्टइंडीज की ओर से 51 साल बाद एक खास कारनामा देखने को भी मिला.
51 साल बाद लगे 2 शतक
वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में 2 बल्लेबाजों ने शतक लगाए. पहले जॉन कैम्पबल के बल्ले से 115 रन निकले और फिर शे होप ने सेंचुरी लगाई. बता दें 51 साल के बाद वेस्टइंडीज के 2 बल्लेबाजों ने एक पारी में भारत में शतक लगाया है. हालांकि ये दोनों ही बल्लेबाज शतक होते ही आउट हो गए जिससे वेस्टइंडीज को ज्यादा फायदा हुआ नहीं. कैम्पबल को 115 रन पर जडेजा ने आउट किया और शे होप 103 रन बनाकर सिराज का शिकार बने. इन दोनों का विकेट गिरते ही कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर को तहस नहस कर दिया. वो कप्तान रॉस्टन चेज, टेविन इमलाक और खारे पियर का विकेट लेने में कामयाब रहे.