Bengal vs Uttarakhand: मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी कर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनाया था लेकिन उसके बाद से ही ये खिलाड़ी टीम से बाहर हैं. शमी से जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह फिट हैं और सेलेक्शन होना ना होना उनके हाथ में नहीं है. शमी ने इशारों ही इशारों में बीसीसीआई और टीम के चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किए थे लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपनी गेंद से सबको जवाब दिया है. शमी रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में कमाल दिखाने में कामयाब रहे. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने उत्तराखंड के खिलाफ पहली पारी में 3 विकेट उड़ाए. शमी ने ये 3 विकेट 4 गेंदों के अंदर झटके.
शमी ने बरपाया कहर
शमी को उत्तराखंड के खिलाफ शुरुआती ओवर में विकेट नहीं मिले लेकिन अपने 15वें ओवर में इस खिलाड़ी ने 3 विकेट उड़ाकर कमाल कर दिया. खिलाड़ी ने दूसरी और तीसरी गेंद पर विकेट लिया लेकिन वो चौथी गेंद पर हैट्रिक नहीं ले सके. लेकिन फिर पांचवीं गेंद पर उन्होंने विकेट लेकर उत्तराखंड की पारी 213 पर समेट दी. शमी का ये प्रदर्शन बीसीसीआई को जवाब की तरह है क्योंकि फिट होने के बावजूद उनका सेलेक्शन टीम इंडिया में नहीं हो रहा है.
जायसवाल ने झटके 4 विकेट
बंगाल की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी ऑलराउंडर सूरज सिंधु जायसवाल ने की. इस खिलाड़ी ने 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने भी 3 शिकार किए और उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल की स्थिति मजबूत हो गई. हालांकि बंगाल को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब उसके कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन पहली ही गेंद पर आउट हो गए.