Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान ने इस बुरे काम को करने से किया मना, इसलिए गई कप्तानी

मोहम्मद रिजवान से अचानक पाकिस्तान की वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई. पीसीबी के इस फैसले से फैंस हैरान हैं क्योंकि इस खिलाड़ी की कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराया था वहीं साउथ अफ्रीका में भी टीम वनडे सीरीज जीती थी. पाकिस्तान से अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि रिजवान को कप्तानी से हटाने की असल वजह प्रदर्शन नहीं बल्कि उनका वो काम करने से इनकार करना है जिसे इस्लाम में हराम माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजवान ने सट्टेबाजी करने वाली कंपनी को प्रमोट करने से इनकार किया था जिसकी वजह से पीसीबी ने उनसे कप्तानी छीन ली.

रिजवान पर आई हैरान करने वाली खबर

पाकिस्तान से आ रही खबर के मुताबिक मोहम्मद रिजवान ने पीसीबी को बताया था कि वो सट्टेबाजी कंपनियों को प्रमोट नहीं करेंगे और यही उनकी बर्खास्तगी का कारण बन गया. रिजवान पीसीबी और सट्टेबाजी कंपनियों के संबंधों के खिलाफ थे. बता दें इसी साल कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान रिजवान सेंट्स किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स् की ओर से खेले और उन्होंने सट्टेबाजी की कंपनी का लोगो वाली टीशर्ट पहनने से मना कर दिया. ये खिलाड़ी हमेशा से ही इसके खिलाफ रहा है लेकिन पीसीबी को रिजवान की ये सोच रास नहीं आई. बड़ी गजब बात है एक ओर जहां दूसरे बोर्ड्स अपने खिलाड़ियों के इस रवैये की तारीफ करते हैं वहीं दूसरी ओर पीसीबी ने अपने इतने सीनियर खिलाड़ी को इसके लिए सजा ही दे दी.

फिलिस्तीन पर टिप्पणी पड़ी भारी?

वैसे रिजवान को कप्तानी से हटाने की अहम वजह उनकी फिलिस्तीन मामले पर टिप्पणी भी बताई जा रही है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ के मुताबिक, रिजवान को हटाने का एक दूसरा संभावित कारण उनकी फिलिस्तीन के बारे में टिप्पणी थी.लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल कॉट बिहाइंड पर कहा, ‘अगर उन्होंने फिलिस्तीन के बारे में बात की है, तो क्या आप उन्हें कप्तानी से हटा देंगे?’

बता दें मोहम्मद रिजवान की जगह शाहीन शाह अफरीदी को वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है. वो 4 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम को लीड करेंगे. शाहीन शाह अफरीदी इससे पहले टी20 कप्तान थे और उन्हें इस पद से हटा भी दिया गया था. रिपोर्ट्स तो ऐसी हैं कि टी20 फॉर्मेट में भी सलमान आगा की कप्तानी जाने वाली है, उनकी जगह शादाब खान को ये जिम्मेदारी मिल सकती है.