Mohammad Kaif: जसप्रीत बुमराह के करारे जवाब के बाद मोहम्मद कैफ ने जो लिखा वो कमाल है, कह दी इतनी बड़ी बात

एशिया कप 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. बुमराह की गेंदबाजी रणनीति को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ और उनके बीच एक दिलचस्प बहस छिड़ गई है. कैफ ने एशिया कर 2025 में बुमराह की ओर से पावरप्ले में 3 ओवक फेंकने पर सवाल उठाए थे, जिसका बुमराह ने सोशल मीडिया पर तीखा जवाब दिया. इसके बाद कैफ ने एक बार फिर अपनी बात रखी है, जिसमें उन्होंने बुमराह को भारत का सबसे बड़ा मैच विनर बताते हुए अपने बयान को शुभचिंतक की सलाह करार दिया है.

मोहम्मद कैफ ने दिया बुमराह को जवाब

दरअसल, कैफ ने हाल ही में बुमराह की कप्तानों के अनुसार गेंदबाजी के पैटर्न का एनेलिस किया था. उन्होंने बताया था कि रोहित शर्मा की कप्तानी में बुमराह आमतौर पर पहले, 13वें, 17वें और 19वें ओवर फेंकते थे, जबकि सुर्यकुमार यादव की अगुवाई में एशिया कप में उन्होंने शुरुआत में ही तीन ओवर फेंके हैं. कैफ का मानना था कि बुमराह अपने शरीर को गर्म करने के बाद गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, ताकि चोट का खतरा कम हो. साथ ही, उन्होंने कहा कि बाकी 14 ओवरों में सिर्फ एक ओवर फेंकना बल्लेबाजों के लिए राहत जैसा हो सकता है, जो वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.

कैफ के इस एनेलिस पर जवाब देते हुए बुमराह ने 25 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था, पहले गलत, फिर से गलत.’ इस कमेंट से साफ था कि बुमराह ने कैफ के एनेलिस को गलत ठहराया और इसे खारिज कर दिया. बुमराह की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसने क्रिकेट फैंस बीच चर्चा का विषय बना दिया. इसके जवाब में मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक और पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘कृपया इसे एक शुभचिंतक और फैंस की क्रिकेट संबंधी कमेंट के रूप में लें. आप भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर हैं और मुझे पता है कि भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर अपना बेस्ट देने के लिए क्या करना पड़ता है.’

असिस्टेंट कोच ने कही थी ये बात

भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने भी हाल ही में बुमराह की गेंदबाजी रणनीति पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ‘बुमराह बहुत कठिन काम कर रहे हैं. इस फॉर्मेट में आप ज्यादा गेंदबाजों को पावरप्ले में तीनों ओवर फेंकते हुए नहीं देखते. इसलिए यह काफी मेहनत वाला भी है. लेकिन हमें लगता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच पहले यह सही मात्रा में काम है और जाहिर है इस प्रतियोगिता का महत्व भी है.’