Mithun Manhas Salary: मिथुन मन्हास को सैलरी नहीं मिलेगी, लेकिन इस काम के लिए मिलेंगे 1 दिन के 84 हजार रुपये

भारत के घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का नया चीफ बना दिया गया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को ऐलान किया कि बीसीसीआई अध्यक्ष का पद अब मिथुन मन्हास संभालेंगे. मिथुन मन्हास पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले लेकिन उन्हें बीसीसीआई का चीफ बनने का सौभाग्य हासिल हुआ है. उनसे पहले सौरव गांगुली और रॉजर बिन्नी ने भी बीसीसीआई अध्यक्ष की पोस्ट हासिल की थी और दोनों लंबे समय तक भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं. वैसे मिथुन मन्हास को अध्यक्ष बना तो दिया गया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें क्या सैलरी मिलने वाली है? मिथुन मन्हास को क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं? आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.

BCCI चीफ मिथुन मन्हास की सैलरी?

मिथुन मन्हास बीसीसीआई चीफ बन तो गए लेकिन उन्हें कोई सैलरी नहीं मिलेगी. अरे चौंकिए नहीं दरअसल बीसीसीआई अध्यक्ष का पद मानद होता है जिसके लिए कोई सैलरी नहीं मिलती है लेकिन उन्हें अलग-अलग तरह के भुगतान जरूर मिलते हैं. जैसे कि बीसीसीआई अध्यक्ष को रोज का खर्चा, ट्रैवल का खर्चा और आधिकारिक ड्यूटी को कवर करने के दूसरे खर्चे मिलते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के अध्यक्ष को सालाना 5 करोड़ रुपये तक मिल जाते हैं.

BCCI अध्यक्ष को मिलती हैं ये सुविधाएं

बीसीसीआई अध्यक्ष को कोई सैलरी नहीं मिलती लेकिन उन्हें घरेलू मीटिंग और बिजनेस क्लास ट्रैवल के खर्चे मिलते हैं. जैसे कि बोर्ड की आधिकारिक मीटिंग के दौरान उन्हें 40 हजार रुपये मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें भारत में आधिकारिक ट्रैवल के लिए 30 हजार रुपये मिलते हैं. इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष को 84 हजार रुपये प्रति दिन मिलते हैं. रहना-खाना-पीना उन्हें सबसे बेस्ट होटल में मिलता है जो कि पूरी तरह मुफ्त होता है.