Mithun Manhas: मिथुन मन्हास के BCCI अध्यक्ष बनने से पहली बार होगा ऐसा, ये 5 लोग भी भारतीय क्रिकेट में निभाएंगे अहम रोल

Mithun Manhas Set to become New BCCI President: दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास BCCI के नए प्रेसीडेंट हो सकते हैं, BCCI का बॉस बनने की रेस में जम्मू-कश्मीर में जन्में इस क्रिकेटर का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. मिथुन मन्हास के नाम पर मुहर 20 फरवरी को दिल्ली में हुई बैठक के बाद लगती दिखी. हालांकि, अभी तक इसे लेकर BCCI की ओर से आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. ऐसी खबर है कि 28 सितंबर को होने वाली AGM मीटिंग में मिथुन मन्हास के नाम का ऐलान BCCI के नए अध्यक्ष के तौर पर किया जा सकता है. मन्हास अगर अध्यक्ष बनते हैं तो ऐसा पहली बार होगा जब कोई अनकैप्ड प्लेयर BCCI की कमान संभालेगा.

BCCI अध्यक्ष बनने वाले मन्हास तीसरे भारतीय क्रिकेटर

मिथुन मन्हास फिलहाल जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में एडमिनिस्ट्रेटर की भूमिका निभा रहे थे. उससे पहले वो दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए कन्वेनर और IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के सपोर्ट स्टाफ में भी रह चुके हैं. BCCI के अध्यक्ष पद के लिए मिथुन मन्हास का नाम सरप्राइज पैकेज के तौर पर उभरकर सामने आया है.

BCCI के अध्यक्ष बनने को लेकर पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के नाम की चर्चा थी. लेकिन, अब उस पद पर मिथुन मन्हास का बैठना लगभग तय लग रहा है. BCCI प्रेसीडेंट के पोस्ट पर मिथुन मन्हास, रोजर बिन्नी की जगह लेंगे, जिन्हें 70 साल की उम्र सीमा के चलते अपना पद छोड़ना पड़ा है. रोजर बिन्नी से पहले सौरव गांगुली BCCI के प्रेसीडेंट थे. यानी, BCCI की कमान संभालने वाले मिथुन मन्हास तीसरे क्रिकेटर होंगे.

पहली बार होगा ऐसा

मिथुन मन्हास अगर BCCI अध्यक्ष बनते हैं तो पहली बार ऐसा होगा जब कोई अनकैप्ड क्रिकेटर उस कुर्सी पर होगा. मतलब, इंटरनेशनल क्रिकेट ना खेलकर भी मिथुन मन्हास BCCI का बॉस बनने वाले पहले क्रिकेटर होंगे. उन्होंने हालांकि 157 फर्स्ट क्लास क्रिकेट, 130 लिस्ट ए मैच और 91 T20 मुकाबले खेले हैं. इन सारे फॉर्मेट को मिलाकर घरेलू क्रिकेट में मिथुन मन्हास के करीब 15000 रन हैं.