Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क बने नंबर 1, वसीम अकरम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

Mitchell Starc Break Wasim Akram Record: |ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वसीम अकरम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला है. गाबा में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को आउट करते ही उन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम की. बड़ी बात ये है कि वसीम अकरम का रिकॉर्ड उन्होंने उनसे 2 मैच कम खेलकर भी तोड़ा. अब सवाल है कि मिचेल स्टार्क ने वसीम अकरम के जिस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा वो था क्या?

टूट गया वसीम अकरम का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वसीम अकरम का बनाया रिकॉर्ड टेस्ट में सबसे ज्यादा विेकेट लेने से जुड़ा है. वो टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पेसर थे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने ये रिकॉर्ड 104 मैचों में 23.62 की औसत से 414 विकेट लेते हुए अपने नाम कर रखा था. लेकिन, अब मिचेल स्टार्क ने अकरम को पछाड़ दिया है और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पेसर बन गए हैं.

स्टार्क ने 2 मैच कम खेलकर तोड़ा रिकॉर्ड

मिचेल स्टार्क ने वसीम अकरम के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का कारनामा अपने टेस्ट करियर के 102वें मैच में ही कर दिया. उन्होंने हैरी ब्रूक को अपना 415वां टेस्ट शिकार बनाते हुए अकरम का रिकॉर्ड तोड़ा. स्टार्क ने 102 मैचों में 415 विकेट 26.51 की औसत से लिए.

स्टार्क और अकरम बाकी लेफ्ट आर्म पेसर से क्यों अलग?

टेस्ट क्रिेकेट में 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म पेसर सिर्फ स्टार्क और अकरम ही है. उनके अलावा तीसरे नंबर पर श्रीलंका के चामिंडा वास हैं, जिन्होंने 111 मैचों में 355 विकेट अपने नाम किए हैं. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट नें 78 टेस्ट में ही 317 विकेट चटकाए थे. वहीं भारत के ज़हीर खान ने 92 टेस्ट में 311 विकेट लिए हैं.

गाबा में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने

गाबा टेस्ट में वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ मिचेल स्टार्क नंबर वन लेफ्ट आर्म पेसर तो बने ही. उसके अलावा वो गाबा पर खेले टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वॉर्न और मैक्ग्रा के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई भी बने. इस मामले में उन्होंने नाथन लायन को पीछे छोड़ा है.

मिचेल स्टार्क पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी हैं. अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने तक वो 84 विकेट पिंक बॉल टेस्ट में अपने नाम कर चुके हैं.