New Zealand vs Australia, 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में रौंद दिया. कप्तान मिचेल मार्श की तूफानी बैटिंग के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 182 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में इस चुनौती को ध्वस्त किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने महज 43 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली, उनका स्ट्राइक रेट 197 से ज्यादा का रहा. मिचेल मार्श की पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने 66 रन तो खड़े-खड़े ही बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 9 चौके लगाए. हालांकि ये खिलाड़ी शतक से चूक गया, उन्हें मैट हेनरी ने आउट किया.
ऐसे जीता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 में 182 रनों का लक्ष्य मिला था. अच्छी बैटिंग विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार शुरुआत की. ट्रेविस हेड और कप्तान मार्श ने सिर्फ 5.3 ओवर में ही 67 रन कूट डाले. हालांकि मैट हेनरी ने छठे ओवर में हेड को 31 रन पर आउट कर न्यूजीलैंड को वापसी का मौका देने की कोशिश की लेकिन मार्श ने इसे नाकाम कर दिया. उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट के साथ मिलकर और तेजी से बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 10 ओवर में 122 रनों तक पहुंचा दिया. मार्श ने सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. मिचेल मार्श हालांकि 85 रन पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद टिम डेविड और एलेक्स कैरी ने आसानी से टीम को जीत तक पहुंचा दिया.3 मैचों की टी20 सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया को 1-0 की बढ़त मिल गई है.
टिम रॉबिनसन की पारी गई बेकार
न्यूजीलैंड की ओर से टिम रॉबिनसन ने शानदार सेंचुरी लगाई. इस खिलाड़ी ने 66 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और 6 चौको शामिल थे. उनके इस शतक के दम पर ही न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 181 रन बनाए, हालांकि उनकी मेहनत अंत में बेकार ही गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश हेडलवुड ने कमाल गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में महज 23 रन देकर 1 विकेट लिया.ड्वॉर्शियस ने 2 और मैथ्यू शॉर्ट ने एक विकेट हासिल किया.