Mayank Agarwal Century: 3 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने इंग्लैंड में ठोका पहला शतक, 25 चौके-छक्के जड़ते हुए गेंदबाजों का निकाला दम

Mayank Agarwal Century: भारत की ओर से 21 टेस्ट मैच खेल चुके कर्नाटक के खिलाड़ी को पिछले 3 सालों से टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिल रहा था. इसके बाद दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड जाने का फैसला किया.

उसका ये फैसला सही साबित हुआ और उसने इंग्लैंड में पहला शतक ठोक दिया. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 25 चौके-छक्के जड़ते हुए विदेशी धरती पर गेंदबाजों को दम निकाल दिया. इस दौरान मयंक अग्रवाल ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया.

मयंक अग्रवाल ने इंग्लैंड में खेली शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले मयंक अग्रवाल ने इंग्लैंड में कमाल कर दिया. उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-1 में यॉर्कशर की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. ये उनके फर्स्ट करियर का 19वां शतक है.

मयंक अग्रवाल ने 120 गेंदों में इंग्लैंड में अपना पहला शतक पूरा किया. इस दौरान दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के गेंदबाज शफीकउल्लाह गफारी की गेंद छक्का जड़ते हुए अपनी सेंचरी पूरी की. पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपने दूसरे मैच में शानदार वापसी की और 195 गेंदों में 20 चौके और 5 छक्कों की मदद से 175 रनों की शानदार पारी खेली.

पहली बार काउंटी खेल रहे हैं मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल की इस पारी की मदद से यॉर्कशर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 314 रन बना लिए हैं. डरहम की पहली पारी 346 रनों पर सिमट गई थी. मयंक अग्रवाल पहली बार काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. इससे पहले वो डॉमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं.

मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन

साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने टीम इंडिया की ओर से अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 36 पारियों में उन्होंने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है.

इसके अलावा उन्होंने भारत की ओर से 5 वनडे मैच भी खेले हैं. हालांकि इसमें वो कुछ खास नहीं कर पाए और 17.20 की औसत से केवल 86 रन ही बना पाए हैं. फर्स्ट क्लास में वो 114 मैचों में 43.41 की औसत से 8251 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 44 अर्धशतक ठोके हैं.

Leave a Comment