Marykom Controversy: 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी भारतीय बॉक्सर एमसी मैरी कॉम पर जूनियर बॉक्सर से अफेयर का आरोप लगा है. मैरी कॉम पर ये गंभीर आरोप उनके पूर्व पति ने लगाए हैं. पूर्व पति करुंग ऑनलर ने कहा कि मैरी कॉम के शादी के बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रहे हैं. पूर्व पति ने इन बातों का खुलासा न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में किया है. पूर्व पति ऑनलर ने मैरी कॉम पर ये आरोप तब लगाए जब उन्होंने एक टीवी शो में बोलते हुए उन पर करोड़ों की धोखाधड़ी और जमीन हड़पने जैसे गंभीर आरोप लगाए.
पूर्व पति का मैरी कॉम को लेकर बड़ा खुलासा
करुंग ऑनलर ने IANS को बताया कि वो मैरी कॉम का 2013 में एक जूनियर बॉक्सर से अफेयर था. उसे लेकर हमारे और हमारे परिवारों के बीच झगड़ा भी हुआ था. लेकिन बाद में सुलह हो गई थी.
इंटरव्यू के दौरान ओंखोलेर ने मैरी कॉम के एक और अफेयर के बारे में बताया. उन्होंने कहा 2017 में वो अपने एकेडमी में काम करने वाले एक आदमी के साथ रिश्ते में थी. मेरे पास सबूत के तौर पर उनके व्हाट्सएप मैसेज भी हैं और उस व्यक्ति का नाम भी है. मैरीकॉम और ऑनलर ने पिछले साल अपने तलाक की पुष्टि की थी.