Malinda Pushpakumara 1000-Wickets: श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मलिंदा पुष्पकुमारा ने इतिहास रच दिया है. बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1,000 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है. मलिंदा पुष्पकुमारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट झटकने वाले वाले चौथे श्रीलंकाई क्रिकेटर बन गए हैं. पुष्पकुमारा 998 विकेटों के साथ कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेलने उतरे थे, जहां उन्होंने मूर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ विकेटकीपर सोहन डी लिवेरा और पासिंदु सूरियाबंदारा को आउट कर अपने 1000 विकेट पूरे कर लिए.
पुष्पकुमारा 1000 शिकार करने वाले चौथे श्रीलंकाई
पुष्पकुमारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट लेने वाले चौथे श्रीलंकाई और दुनिया के 218वें खिलाड़ी हैं. श्रीलंका के लिए मुथैया मुरलीधरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1374 विकेट हासिल किए हैं. रंगना हेराथ के 1080 और दिनुका हेट्टियाराची के नाम 1001 विकेट हैं. अब इस फेहरिस्त में मलिंदा पुष्पकुमारा का नाम भी जुड़ गया है.
पुष्पकुमारा का स्ट्राइक रेट कमाल
पुष्पकुमारा ने श्रीलंका के लिए बेस्ट स्ट्राइक रेट से 1000 विकेट झटके हैं. वो इस मामले में मुरलीधरन से भी आगे हैं. पुष्पकुमारा ने सिर्फ 38.3 के स्ट्राइक रेट से विकेट झटके हैं, जबकि मुरलीधरन का स्ट्राइक रेट 48.7 था. वहीं दिनुका हेत्तियाराची का स्ट्राइक रेट 46.4 रहा. पुष्पकुमारा की बॉलिंग एवरेज भी महज 20.06 है. पुष्पकुमारा ने अपने करियर में 86 बार पारी में पांच विकेट चटकाए, वहीं 28 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट निकाले. हालांकि ये खिलाड़ी श्रीलंका के लिए सिर्फ 4 ही टेस्ट मैच खेल पाया, जिसमें उन्होंने 14 विकेट हासिल किए. वनडे में भी उन्होंने 2 मैचों में एक विकेट झटका.
पारी में 10 विकेट लेकर रचा था इतिहास
मलिंदा पुष्पकुमारा ने जनवरी, 2019 में एक पारी में अकेले 10 विकेट लेने का भी कमाल किया था. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने Saracens Sports Club के खिलाफ महज 37 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे. इस पारी में उन्होंने लगातार 18.4 ओवर फेंके थे और इसी मुकाबले में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट झटकने का कमाल किया था.