Mahmudullah Hospitalised: बांग्लादेशी क्रिकेटर महमूदुल्लाह अस्पताल में भर्ती, हुई ये गंभीर बीमारी, पत्नी ने की दुआ की अपील

Mahmudullah admitted in Hospital: बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर महमूदुल्लाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डेंगू ने बुरी तरह से उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद महमूदुल्लाह को अस्पताल ले जाया गया. महमूदुल्लाह की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ने से महमूदुल्लाह की पत्नी जनातुल कौसर चिंता में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों से अपील की है कि वो महमूदुल्लाह के ठीक होने की कामना करें. महमूदुल्लाह को ढाका के एवरकेयर हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है.

महमूदुल्लाह की सेहत पर BCB ने दिया पूरा अपडेट

महमूदुल्लाह की सेहत पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी नजरें जमी है. BCB के चीफ फीजिशिएन डॉक्टर देबाशीष चौधरी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के पहले से ही महमूदुल्लाह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. कई सारे टेस्ट होने के बाद पता चला कि उन्हें डेंगू है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम के मुताबिक 39 साल के महमूदुल्लाह अब रिकवरी मोड पर हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर, पर यहां खेल रहे

महमूदुल्लाह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में उनका खेलना अभी जारी है. बांग्लादेश में खेले जा रहे NCL T20 में महमूदुल्लाह, ढाका मेट्रो टीम से खेल रहे हैं. वो उसके 2 मैचों में 47 रन बना चुके हैं. इससे पहले इस साल अप्रैल में उन्होंने छाका प्रीमियर लीग में भी अपना खेल दिखाया. और आने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग के नए सीजन में भी वो खेलते दिखेंगे.

ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

महमूदुल्लाह के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए कुल 430 मैच खेले. इसमें 50 टेस्ट, 239 वनडे और 141 T20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल रहे. टेस्ट, वनडे और T20 मिलाकर महमूदुल्लाह के 10000 से ज्यादा रन हैं. उन्होंने टेस्ट में 2914, वनडे में 5689 और T20I में 2444 रन बनाए हैं. महमूदुल्लाह का इंटरनेशनल करियर इसी साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचा.