LPL 2025: हो गया बड़ा ऐलान, अब इस लीग में भी खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी, पहली बार लेंगे हिस्सा

क्रिकेट की दुनिया में कई लीग खेली जाती हैं, जिसमें सबसे बड़ा नाम आईपीएल है. भारत में खेली जाने वाली इस लीग में दुनिया का हर एक बड़ा क्रिकेटर में हिस्सा लेता है. लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल के अलावा किसी भी लीग में नहीं खेलते हैं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें किसी भी लीग में खेलने से नहीं रोका जाता. भारत के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो संन्यास लेने के बाद अलग-अलग लीग में खेलते हैं. इस लिस्ट में अब एक और लीग का नाम शामिल होने जा रहा है.

इस लीग में भी खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी

श्रीलंका में खेली जाने वाली लंका प्रीमियर लीग के छठे सीजन के लिए बड़ा ऐलान हुआ है. इस सीजन की शुरुआत 1 दिसंबर 2025 से होगी. इस बार टूर्नामेंट में एक ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल, पहली बार भारतीय क्रिकेटर इस टी20 लीग में हिस्सा लेंगे. आयोजकों ने सोमवार को इस बड़े ऐलान के साथ क्रिकेट फैंस को एक नया रोमांच देने का वादा किया है. हालांकि, भारत के कौन से खिलाड़ी इस लीग में खेलेंगे, इसका फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है.

5 टीमों के बीच खेले जाएंगे 24 मैच

एलपीएल में पांच फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी, जो लीग स्टेज में एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो बार भिड़ेंगी. एलपीएल 2025 में कुल 24 मैच खेले जाएंगे, जिनमें 20 लीग मुकाबले और 4 नॉकआउट गेम शामिल हैं. ये सभी मुकाबले श्रीलंका के तीन बड़े मैदानों पर होंगे, जो कोलंबो का आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी का पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और दांबुला का रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है.

लीग स्टेज के अंत में टॉप की चार टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी. प्लेऑफ का पहला मुकाबला यानी क्वालिफायर 1 टॉप दो टीमों के बीच होगा, जिसमें विजेता टीम सीधे फाइनल में एंट्री करेगी. तीसरे और चौथे स्थान की टीमें एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगी, और इस मैच की विजेता टीम क्वालिफायर 1 की हारी हुई टीम के साथ क्वालिफायर 2 खेलेगी. क्वालिफायर 2 की विजेता दूसरी फाइनलिस्ट होगी.

LPL का ILT20 और BBL से होगा टकराव

हालांकि, इस बार लंका प्रीमियर लीग का टकराव ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) और यूएई की आईएलटी20 से होगा. दरअसल, ये दोनों लीग भी दिसंबर 2025 से खेली जानी है. वहीं, कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इन सभी लीग में खेलते हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों को किसी एक लीग को चुनना होगा, जो बाकी लीग के लिए एक बड़ा झटका होगा. हालांकि, ये फैसला वर्ल्ड कप 2026 के ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो अगले साल की शुरुआत में खेला जाना है.