‘Love U’… इमोशनल सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर ऐसा क्यों लिखा?

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट करती रहती हैं. आम तौर पर वो अपने घूमने-फिरने की फोटो पोस्ट करती हैं और कभी अपने काम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट देती हैं. मगर बहुत ही कम होता है, जब वो किसी तरह का कमेंट करें या अपने जज्बात दुनिया के सामने पेश करें. कुछ ऐसा ही इस बार हुआ है, जहां सारा ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल होकर एक खास कमेंट किया, जिसने फैंस का ध्यान खींचा. सारा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने जज्बात उड़लते हुए कमेंट किया- ‘Love UUU’. सारा का ये कमेंट था अपने छोटे भाई अर्जुन तेंदुलकर के लिए.

पूरा मामला क्या है, आपको समझाते हैं. बात ऐसी है कि अर्जुन तेंदुलकर ने शनिवार 15 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया. ये पोस्ट था मुंबई इंडियंस के लिए, जिन्होंने अर्जुन को ट्रेड करने का फैसला किया था. मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू करने के बाद से ही वो इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे. मगर इस बार मुंबई ने उन्हें ट्रेड करने का फैसला किया और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें अपने साथ मिलाने का फैसला किया था.

भाई अर्जुन के लिए सारा ने जताया प्यार

अर्जुन ने इसी ट्रेड के बाद मुंबई इंडियंस के साथ अपने सफर को याद करते हुए ये इंस्टाग्राम पोस्ट किया था और फ्रेंचाइजी को धन्यवाद दिया था. साथ ही लखनऊ का हिस्सा बनने पर खुशी भी जताई थी. अर्जुन के इस पोस्ट पर उनके फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला और कई कमेंट भी आए. मगर सबसे खास था उनकी बड़ी बहन सारा का कमेंट. पहले पिता सचिन और फिर भाई अर्जुन को मुंबई के लिए खेलते देखने वाली सारा के लिए भी अर्जुन का दूसरी फ्रेंचाइजी में जाना भावुक करने वाला था. इन्हीं भावनाओं का इजहार उन्होंने कमेंट में किया और लिखा- ‘Love UUU’.

View this post on Instagram

A post shared by Arjun Tendulkar (@arjuntendulkar24)

पहली बार अलग टीम के लिए खेलेंगे अर्जुन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार 2021 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. इसके बाद से ही वो लगातार फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे. मेगा ऑक्शन 2025 में भी मुंबई ने 30 लाख के बेस प्राइस पर अर्जुन को खरीदा था लेकिन अब 30 लाख की मौजूदा फीस पर ही उन्हें लखनऊ के साथ ट्रेड किया गया है. अर्जुन ने IPL में मुंबई के लिए सिर्फ 5 ही मैच खेले और 3 विकेट ही ले सके. अब लखनऊ में उन्हें कितने मौके मिलते हैं, ये देखने लायक होगा.