घरेलू टी20 क्रिकेट के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा देखने को मिला. ग्रुप डी के मुकाबले में तमिलनाडु और सौराष्ट्र के बीच चल रहे मैच के दौरान तमिलनाडु के फील्डर शिवम सिंह गंभीर रूप से चोटिल हो गए. मैदान पर मौजूद फैंस, खिलाड़ी और स्टाफ सबकी सांसें उस पल थम सी गई, जब शिवम का सिर जोरदार झटके से जमीन पर टकराया, जिसमें वह बाल बाल बच गए.
कैच पकड़ने के चलते चोटिल हुए शिवम सिंह
ये घटना पारी के 11वें ओवर में हुई. सौराष्ट्र के बल्लेबाज विश्वराज जडेजा ने तेज गेंदबाज एसाकिमुथु की गेंद पर डीप मिडविकेट की ओर जोरदार शॉट खेला. बाउंड्री के करीब तैनात शिवम सिंह ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए आगे की ओर दौड़ लगाई और डाइव मारकर कैच लपकने की कोशिश किया. गेंद हालांकि उनसे पहले जमीन को छू चुकी थी, लेकिन डाइव के दौरान शिवम का संतुलन बिगड़ा और उनका सिर सीधे मैदान पर जा लगा. कनपटी पर जोरदार चोट लगी और वे कुछ पलों के लिए मैदान पर ही पड़े रहे.
मैच कुछ देर के लिए रुक गया. तमिलनाडु के फिजियो और साथी खिलाड़ी तुरंत दौड़कर आए. चोट की गंभीरता को देखते हुए सभी की चिंता बढ़ गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि शिवम कुछ देर बाद खुद ही उठे और टीम के साथियों के कंधे का सहारा लेकर धीरे-धीरे मैदान से बाहर चले गए.
शिवम सिंह ने हाल ही में किया डेब्यू
शिवम सिंह ने इसी सीजन से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया है, ये उनका तीसरा मैच है. पिछले 2 मैचों में भी वह कुछ खास नहीं कर सके थे. शिवम सिंह अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 10 रन पारी खेल सके थे. वहीं, दूसरे मैच में 23 रन ठोके थे. शिवम सिंह आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल 2025 में वह पंजाब किंग्स के लिए खेले थे. इस सीजन में उन्हें 1 मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह 2 रन ही बना सके थे.