Lionel Messi visit to Vantara: वर्ल्ड फुटबॉल के सबसे चहेते और सुपर स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने मंगलवार को जामनगर स्थित वन्य जीव कल्याण, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वनतारा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पारंपरिक अनुष्ठानों में भाग लिया. मेसी ने महाआरती के साथ-साथ देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ अनंत अंबानी भी मौजूद रहे. मेसी ने भारत और इस देश की अपनी यात्रा से जुड़े अनुभव को भी सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया.
मेसी ने देवी-देवताओं को किया नमन
मेसी की आरती करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं उनके हिंदू देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करते तस्वीरें भी सामने आई है. मेसी ने जिन देवी-देवताओं की पूजा की, उनमें गणेश, शिव, अंबे, हनुमान और कृष्ण शामिल रहे.
LEO MESSI TAKING BLESSINGS OF LORD HANUMAN AND PERFORMING AARTI.
pic.twitter.com/zOVkSVk8Ns
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 16, 2025
मेसी ने अपने वनतारा दौरे के दौरान सिर्फ पूजा ही नहीं की बल्कि वहां के संरक्षण पारिस्थितिकी तंत्र का अवलोकन किया. इसमें बचाए गए बड़े वन्य जीवों जैसे शेर, बाघ, तेंदुआ, हाथी, शाकाहारी पशु, सरीसृप और संरक्षण में रखे गए दूसरे जानवरों की देखभाल की जाती है. मेसी ने जानवरों की देखभाल करने वालों और पशु चिकित्सा कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उनसे उनके काम करने के तरीके के बारे में जाना.
मेसी ने भारत के लिए कही बड़ी बात
मेसी ने जाते-जाते भारत यात्रा को लेकर अपना अनुभव भी सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने कहा कि ये दौरा अविश्वसनीय रहा. उनके लिए दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता का दौरा करना अविश्वसनीय रहा. यहां पर स्वागत में मुझे जो प्यार और सम्मान मिला, मैं उसके लिए शुक्रगुजार हूं.
View this post on Instagram
आखिर में उन्होंने एक और बात कहीं जो भारतीय फुटबॉल से जुड़ी रही. मेसी ने कहा कि भारत में फुटबॉल का भविष्य उज्जवल है.
pic.twitter.com/zOVkSVk8Ns