फुटबॉल के भगवान कहे जाने वाले लियोनल मेसी आखिरकार भारत की जमीन पर कदम रखने जा रहे हैं. मेस्सी का बहुचर्चित ‘द गोट टूर’ (GOAT Tour) 13 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसमें वह देश के चार प्रमुख शहरों कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करेंगे. लियोनल मेसी के हैदराबाद आने की खबर से फैंस काफी उत्साहित हैं. हैदराबाद में मेसी राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक फुटबॉल मैच में हिस्सा लेंगे, जिसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी इस मैच में खेलेंगे. वहीं, शाम को मेसी के सम्मान में एक म्यूजिकल प्रोग्राम भी रखा जाएगा.
फैंस को मिलेगा मेसी से मिलने का मौका
यह मौका लियोनल मेसी के भारतीय फैंस के लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है. दरअसल, आयोजकों ने फैंस के लिए ‘मीट एंड ग्रीट’ सेशन रखा है जिसमें लोग मेसी से हाथ मिला सकते हैं, उनके साथ फोटो खिंचा सकते हैं और कुछ पल उनके साथ बिता सकते हैं. लेकिन इस सपने की कीमत भी सपनों जैसी ही है. सिर्फ एक फोटो और मुलाकात के लिए 9.95 लाख रुपए + जीएसटी (लगभग 10 लाख रुपए) चुकाने होंगे.
आयोजन समिति की सलाहकार पार्वती रेड्डी ने बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल और लियोनल मेसी के बिजी शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए सिर्फ 100 लोगों को ही यह मौका दिया जा रहा है. यानी पूरे देश से सिर्फ सौ भाग्यशाली फैंस ही इस इतिहास के गवाह बन पाएंगे. बाकी के लिए दूर से स्टेडियम में वेव करना या टीवी पर देखना ही विकल्प बचेगा. हैदराबाद में 13 दिसंबर का दिन अब त्योहार जैसा बन चुका है. शहर को सजाया जा रहा है, सड़कों पर मेसी के पोस्टर लग रहे हैं और फलकनुमा पैलेस को पूरी तरह सिक्योर जोन में बदल दिया गया है.
‘द गोट टूर’ का शेड्यूल
लियोनल मेसी कोलकाता में सुबह करीब 1:30 बजे लैंड करेंगे. जहां वह सुबह 9:30 बजे से लोगों से मिलना शुरू करेंगे. इसके बाद मेस्सी सौरव गांगुली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे और फिर दोपहर 2 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. हैदराबाद के बाद मेसी मुंबई जाएंगे. वहां वह एक चैरिटी के लिए पैसे जुटाने के लिए एक फैशन शो में हिस्सा लेंगे. इसके साथ 2022 वर्ल्ड कप की कुछ यादगार चीजों की नीलामी भी करेंगे. फिर मुंबई में लुइस सुआरेज का एक स्पेनिश म्यूजिक शो भी होगा. अंत में वह दिल्ली आएंगे, जहां मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और अरुण जेटली स्टेडियम में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.