Liam Livingstone IPL Auction 2026: लियम लिविंगस्टन पर काव्या मारन ने खेला करोड़ों का दांव, दिया इतना पैसा

Liam Livingstone In IPL Auction 2026: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन को आईपीएल 2026 ऑक्शन में छप्पर फाड़ पैसा मिला है. लिविंगस्टन को सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने खरीदा है. लिविंगस्टन को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ रुपये चुकाए हैं. पिछले सीजन लिविंगस्टन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे और टीम आईपीएल चैंपियन भी बनी थी. लिविंगस्टन हालांकि अपनी काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इस खिलाड़ी ने 8 पारियों में महज 16 की औसत से 112 रन ही बनाए.

लिविंगस्टन को क्यों मिली इतनी बड़ी कीमत

लिविंगस्टन को इतना पैसा मिलने की बड़ी वजह उनकी काबिलियत है. ये खिलाड़ी नंबर 4 से लेकर नंबर 6 तक बल्लेबाजी कर सकता है. लिविंगस्टन को मैच फिनिशर माना जाता है. इसके साथ-साथ वो गेंदबाजी भी अच्छी करते हैं. उनके पास लेग स्पिन और ऑफ स्पिन दोनों ही तरह की गेंद करने का हुनर है. लिविंगस्टन दुनियाभर में टी20 लीग खेलते हैं और उन्हें 330 मैचों का अनुभव है. इस खिलाड़ी ने टी20 में 28.18 की औसत से 7496 रन बनाए हैं. उनके नाम 2 शतक, 39 अर्धशतक हैं. उनका स्ट्राइक रेट 145 के करीब है. गेंदबाजी की बात करें तो टी20 में उनके नाम 143 विकेट हैं और वो महज 8.4 रन प्रति ओवर खर्च करते हैं.

लिविंगस्टन का आईपीएल करियर

लिविंगस्टन का आईपीएल करियर 49 मैचों का है. उन्होंने 26.27 की औसत से 1051 रन बनाए हैं. लिविंगस्टन का स्ट्राइक रेट 158 से ज्यादा का है. उनके नाम 7 अर्धशतक हैं. लिविंगस्टन बिग बैश लीग, टी20 ब्लास्ट, मेंस 100, पीएसएल, एसए20 लीग में भी खेले हैं.