Lhuan-dre Pretorius: 19 साल का खिलाड़ी 98 पर रह गया नाबाद, इस गलती की मिली ‘सजा’

Lhuan-dre Pretorius in SA20: उम्र सिर्फ 19 साल, हाथ में बल्ला हो तो मचा देता है बवाल…लुहान ड्री प्रिटोरियस का जलवा ही ऐसा है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के 10वें मैच में कमाल बल्लेबाजी की. इस खिलाड़ी ने ट्रेंट बोल्ट, कागिसो रबाडा, राशिद खान जैसे गेंदबाजों का सामना किया और उन्होंने 65 गेंदों में नाबाद 98 रन बनाए. लुहान ड्री प्रिटोरियस ने बल्लेबाजी तो कमाल की लेकिन वो महज 2 रनों से शतक चूक गए और ये हुआ भी उनकी ही गलती की वजह से, दरअसल ये खिलाड़ी आखिरी ओवर की आखिरी गेंद को टच ही नहीं कर पाया. रबाडा की यॉर्कर को प्रिटोरियस छू नहीं सके, नतीजा उनका शतक ही पूरा नहीं हुआ.

लुहान ड्री प्रिटोरियस का जलवा

पार्ल रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लुहान ड्री प्रिटोरियस और युवा बल्लेबाज एसा ट्राइब को भेजा. इन दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. ट्राइब ने 34 गेंदों में 51 रन बनाए और उनके आउट होने के बाद पार्ल रॉयल्स की बैटिंग धीमी होती चली गई. कप्तान मिलकर 14 गेंदों में 19 रन बना पाए. सिकंदर रजा ने 5 गेंदों में 2 ही रन बनाए. हालांकि लुहान ड्री प्रिटोरियस ने 10 चौके और 2 छक्के लगाकर टीम को 20 ओवर में 181 रनों तक पहुंचा दिया.

लुहान ड्री प्रिटोरियस हैं साउथ अफ्रीका का भविष्य

लुहान ड्री प्रिटोरियस को साउथ अफ्रीका के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जा रहा है. ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के लिए दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेल चुका है और दोनों ही फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड गजब है. 2 टेस्ट में प्रिटोरियस ने 78 से ज्यादा की औसत से 235 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 47.3 की औस तसे 142 रन ठोके हैं. हालांकि टी20 इंटरनेशनल में ये खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. उन्होंने 12 टी20 मैचों में 13.08 की औसत से 157 रन बनाए.