महिला प्रीमियर लीग 2026 में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल का डेब्यू किसी सपने से कम नहीं रहा. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाज से RCB से फैंस का दिल जीत दिया. इस प्रदर्शन के बदले आरसीबी के फैंस ने भी लॉरेन बेल को एक खास तोहफा दिया. (PHOTO CREDIT- PTI)
दरअसल, लॉरेन बेल ने एक बड़ा सोशल मीडिया माइलस्टोन हासिल किया है. RCB की इस स्टार पेसर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मिलियन फॉलोअर्स पूरे कर लिए हैं. यह उपलब्धि खास रूप से आरसीबी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और ब्रांड वैल्यू से जुड़ी हुई है, जिसने उनकी फॉलोइंग में तेजी से इजाफा किया है. (PHOTO CREDIT- INSTAGRAM)
आरसीबी का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पहले ही 20 मिलियन फॉलोअर्स पार कर चुका है, और अब इस क्रेज का असर टीम की खिलाड़ियों पर भी दिख रहा है. लॉरेन बेल को WPL 2026 के लिए आरसीबी ने 90 लाख रुपए में खरीदा था. इसके बाद से ही लॉरेन बेल के फॉलोअर्स काफी तेजी से बढ़े हैं. (PHOTO CREDIT- INSTAGRAM)
लॉरेन बेल ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने पर एक सेल्फी पोस्ट की और फैंस को दिल से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘विश्वास नहीं हो रहा कि यहां 1 मिलियन लोग हैं. हैलो एवरीवन!’ (PHOTO CREDIT- INSTAGRAM)
लॉरेन बेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेब्यू करते हुए 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन खर्च किए और 1 विकेट हासिल किया. इस दौरान लॉरेन बेल ने मैच की शुरुआत ही मेडन ओवर से की और मुकाबले में कुल 19 डॉट बॉल फेंकीं. जिसके चलते मुंबई की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. (PHOTO CREDIT- PTI)



