Laura Wolvaardt Hundred: लौरा वोल्वार्ड्ट का ऐतिहासिक शतक, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली कप्तान

महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ऐतिहासिक पारी खेली. वह इस मुकाबले में शतक जड़ने में कामयाब रहीं. उन्होंने ये रन काफी अहम मौके पर बनाए, जब एक तरफ बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझती हुईं नजर आईं, वहीं दूसरे छोर पर लौरा वोल्वार्ड्ट ने टीम की पारी को संभाले रहा और एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो इससे पहले कोई भी साउथ अफ्रीकी महिला खिलाड़ी नहीं कर सकी थी.

लौरा वोल्वार्ड्ट का ऐतिहासिक शतक

लौरा वोल्वार्ड्ट इस मुकाबले में शुरुआत से की काफी अच्छी लय में नजर आईं. उन्होंने लगभग हर एक गेंदबाज के खिलाफ रन बनाए और 115 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर में 10वीं बार 100 रन का आंकड़ा छुआ. हालांकि, खास बात ये रही कि लौरा वोल्वार्ड्ट ने महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार शतक जड़ने का कारनामा किया. इससे पहले वह कभी भी ये कमाल नहीं कर सकी थीं. इतना ही नहीं, वह महिला वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में शतक लगाने वाली दुनिया की पहली कप्तान भी बनीं.

ऐसा करने वाली पहली अफ्रीकी बल्लेबाज

लौरा वोल्वार्ड्ट ने इस मुकाबले के दौरान अपने वनडे करियर में 5000 रन भी पूरे किए. वह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में छठी ऐसी बल्लेबाज बनीं जिन्होंने 5000 रन का आंकड़ा छुआ. वहीं, साउथ अफ्रिका की ओर से वह इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली बल्लेबाज हैं.

इस रिकॉर्ड की बराबरी की

लौरा वोल्वार्ड्ट ने इस मुकाबले में 50+ रन बनाते ही और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वह अब वनडे में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से स्मृति मंधाना के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई हैं. लौरा वोल्वार्ड्ट ने अभी तक 48 बार वनडे में 50+ रन बनाए हैं. वहीं, स्मृति मंधाना ने भी 48 बार ये कारनामा किया है.