Laura Wolvaardt Century: लॉरा वूलवार्ट ने महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में ठोका शतक, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Laura Wolvaardt: लॉरा वूलवार्ट अगर क्रीज पर हों तो रनों की बरसात होनी तय है, कुछ ऐसा ही इस खिलाड़ी ने महिला वर्ल्ड कप फाइनल में भी कर दिखाया. लॉरा वूलवार्ट ने भारत के खिलाफ खिताबी जंग में शानदार सेंचुरी लगाई. वूलवार्ट ने महज 96 गेंदों में शतक लगाया. लॉरा वूलवार्ट ने इस टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगाया और गजब की बात ये है कि दोनों शतक उन्होंने नॉक आउट मैच में लगाए हैं. वूलवार्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में सेंचुरी लगाई थी और अब फाइनल में उनके बल्ले से शतक निकला है. वो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में शतक लगाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी हैं.