LA 2028 Olympics: ओलंपिक में नहीं खेलेगी पाकिस्तानी टीम! सामने आई बड़ी वजह

Cricket in Los Angeles 2028 Olympics: एक सदी के बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है. साल 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में इस बार क्रिकेट का रोमांच भी देखने को मिलेगा. इसमें महिला और पुरुष की 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी. इस मेगा इंवेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खेलने का सपना टूट सकता है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ये तय कर लिया है कि लॉस एंजेलिस 2028 गेम्स के लिए छह हिस्सा लेने वाली टीमों को कैसे चुना जाएगा?

महिला-पुरुष की 6-6 टीमें लेंगी हिस्सा

शुक्रवार, 7 नवंबर को दुबई में अपनी हालिया बोर्ड मीटिंग में ग्लोबल क्रिकेट बॉडी ने कन्फर्म किया कि मेंस और महिलाओं दोनों कैटेगरी से 6-6 टीमें 1900 में पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार इस गेम्स में खेलेगी. ICC T20I रैंकिंग के हिसाब से केवल टॉप 6 टीमों का शुरुआती आइडिया अब खत्म कर दिया गया है. अब ऐसा इंतजाम होगा, जिसमें हर रीजन/कॉन्टिनेंट से टॉप टीम को जगह मिलेगी और छठी टीम ग्लोबल क्वालिफायर के जरिए आएगी.

ICC के एक अधिकारी ने बताया कि टीमों की भागीदारी को लेकर बातचीत हुई है और ये तय किया गया है कि हर क्षेत्र/महाद्वीप की टॉप रैंक वाली टीम इसमें हिस्सा लेगी, जबकि छठी टीम ग्लोबल क्वालिफायर से आएगी. ICC जल्द ही इसकी डिटेल्स शेयर करेगा, लेकिन रोडमैप लगभग फाइनल हो गया है. इस अरेंजमेंट का मतलब है कि हर महाद्वीप/क्षेत्र की हर टॉप टीम पहली पांच टीमों में शामिल होगी.

पाकिस्तान का कट सकता है पत्ता

इसका सीधा सा मतलब है कि मौजूदा रैंकिंग के आधार पर भारत एशिया से, ऑस्ट्रेलिया ओशिनिया से, इंग्लैंड यूरोप से, साउथ अफ्रीका अफ्रीका से क्वालिफाई करेंगे और ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या USA ये देखते हुए कि वे होस्ट हैं-अमेरिका से क्वालिफाई करते हैं या वेस्टइंडीज वो जगह लेगा. ग्लोबल क्वालिफायर की डिटेल्स जल्द ही ग्लोबल क्रिकेट बॉडी द्वारा शेयर किए जाने की संभावना है. LA28 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न होने की भी पूरी संभावना है, क्योंकि ग्लोबल क्वालिफायर की डिटेल्स अभी भी पता नहीं हैं.

मीटिंग के बाद जारी डिटेल स्टेटमेंट में ICC ने महिला क्रिकेट की सफलता का जिक्र किया और LA28 गेम्स के बारे में भी अपडेट दिया. मीडिया रिलीज़ में कहा गया है कि ICC ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) और लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक गेम्स (LA28) के साथ ICC की चल रही बातचीत का रिव्यू किया, क्योंकि क्रिकेट ग्लोबल मल्टीस्पोर्ट लैंडस्केप में अपनी जगह बना रहा है. LA28 में पुरुषों और महिलाओं दोनों के T20 इवेंट में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी. इस दौरान कुल 28 मैच खेले जाएंगे. इसकी शुरुआत 12 जुलाई 2028 से होगी.