Kuldeep Yadav DRS: कुलदीप यादव ने सूर्यकुमार यादव का हाथ पकड़कर जबरन डीआरएस लिया

India vs Oman: कुलदीप यादव का एशिया कप में प्रदर्शन कमाल रहा है, वो पहले दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे लेकिन तीसरे मैच में इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कर दिया जो सच में चौंकाने वाला है. कुलदीप ने ओमान के खिलाफ मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव से जबरन डीआरएस दिलवा दिया. बड़ी बात ये है कि कुलदीप यादव ने डीआरएस लेने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथ पकड़ लिए और जबरदस्ती उनसे डीआरएस का इशारा करवा दिया. क्रिकेट के मैदान पर ऐसा पहली बार देखा गया है कि किसी गेंदबाज ने इस तरह अपने कप्तान पर दबाव बना दिया हो.

कुलदीप यादव ने ये क्या किया

कुलदीप यादव ने 9वें ओवर में पहली गेंद पर ओमान के ओपनर आमिर कलीम को अपनी स्पिन पर फंसाया. गेंद उनके पैड्स पर लगी और कुलदीप ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया. इसके बाद कुलदीप ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को रिव्यू लेने के लिए कहा. सूर्या कुछ पूछ ही रहे थे कि कुलदीप ने उनका हाथ पकड़ा और डीआरएस का इशारा करवा दिया. लेकिन कुलदीप की ये जिद टीम इंडिया को भारी पड़ी क्योंकि ओमानी बल्लेबाज नाबाद था.

फिर कुलदीप ने दिलाई कामयाबी

कुलदीप यादव ने भले ही टीम इंडिया का रिव्यू खराब कर दिया लेकिन दो गेंद बाद उन्होंने पहली कामयाबी भी दिलवा दी. कुलदीप ने ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह को बोल्ड किया. हालांकि कुलदीप यादव अपने तीसरे ओवर में बुरी तरह पिट गए. कुलदीप के तीसरे ओवर में हमाद मिर्जा ने लगातार दो छक्के मार दिए. इस ओवर में कुलदीप ने 15 रन लुटा दिए. इससे पहले टीम इंडिया ने 20 ओवर में 188 रन बनाए. संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाया, अभिषेक शर्मा ने 38 रनों की पारी खेली.