Ind vs Aus: भारत की टीम ने जब पर्थ वनडे गंवाया तो सबसे बड़ा सवाल ये उठा कि आखिर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं रखा गया? क्यों टीम इंडिया ने एक स्पेशलिस्ट गेंदबाज की बजाए तीन ऑलराउंडर्स को मैदान पर उतारा? आखिर कुलदीप यादव पर भरोसा क्यों नहीं जताया जाता? सवाल तो उठे लेकिन ऐसा लग रहा है कि कुलदीप यादव अगले मैच में भी नहीं खेलने वाले. एडिलेड में मंगलवार को टीम इंडिया ने प्रैक्टिस की और उस सेशन से खबर सामने आई है कि कुलदीप यादव ने तो गेंदबाजी ही नहीं की.
कुलदीप नहीं खेलेंगे?
कुलदीप यादव के खेलने की राह ताक रहे फैंस को अब निराशा मिलने वाली है क्योंकि इस खिलाड़ी ने प्रैक्टिस तक नहीं की. बता दें एडिलेड में तेज गेंदबाजों का ज्यादा दबदबा दिखाई देता है इसलिए कुलदीप का मैदान पर उतरना मुश्किल है. वैसे सिर्फ कुलदीप ही नहीं मोहम्मद सिराज ने भी एडिलेड में प्रैक्टिस नहीं की. ऐसे में लग रहा है कि दूसरे वनडे में उन्हें आराम देकर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है.
View this post on Instagram
एडिलेड में प्रैक्टिस सेशन में क्या हुआ
एडिलेड में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से कई बड़ी खबरें आई. वरिष्ठ खेल पत्रकार विमल कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल काफी अच्छी लय में नजर आए. रोहित शर्मा और विराट कोहली की बैटिंग में वो बात नहीं दिखाई दी लेकिन दोनों काफी ज्यादा रिलैक्स नजर आए. हेड कोच गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर से काफी देर तक बातचीत की और ये खिलाड़ी नेट्स में अच्छा नजर आया. केएल राहुल सबसे अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने लंबे-लंबे शॉट्स खेले. बता दें एडिलेड में टीम इंडिया के लिए जीत जरूरी है क्योंकि अगर इस मैच में हार मिली तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी.