KL Rahul Century Celebration VIDEO: केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतक बनाकर जश्न मनाया. मगर इस बार उनके जश्न मनाने का अंदाज जरा हटके रहा. कानों पर अंगुली रखकर शतक को सेलिब्रेट करने वाले राहुल, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाने के बाद सीटी बजाते नजर आए. ये भारत के इस टेस्ट ओपनर के मिजाज में आया बड़ा बदलाव है. ऐसा पहले शायद ही कभी देखा गया है कि राहुल ने शतक जमाने के बाद सीटी बजाई हो. भले ही उन्होंने कानों पर अंगुली ना रखी हो, पर कभी टेस्ट शतक जमाने के बाद सीटी भी नहीं बजाई है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि सेलिब्रेशन का ये नया अंदाज कहता क्या है?
सीटी बजाकर मनाया शतक का जश्न
केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 197 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए. ये उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक रहा. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ ये उनका दूसरा टेस्ट शतक है. जबकि भारतीय मैदान पर 9 साल बाद उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाया है. अब जिस शतक में इतनी सारी खास बातें हो उसका जश्न तो बेहतर होना बनता ही था. लगता है केएल राहुल ने अपने सीटी बजाने वाले नए आइकॉनिक अंदाज से वही करके दिखाया है.
केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाकर पहले तो दोनों हाथों को उठाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. फिर उसके बाद हेलमेट को चूमा और आखिर में सीटी बजाया. सेलिब्रेशन के इस अंदाज को देखकर केएल राहुल की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. राहुल के जश्न का ये नया स्टाइल उनके मौजूदा फॉर्म की गवाही भी दे रहा है. ये बताने को काफी है कि उनके क्रिकेट करियर में सबकुछ ठीक चल रहा है. हालांकि, ये तो महज इस सेलिब्रेशन को लेकर हमारे कयास हैं. इसके पीछे की असली वजह केएल राहुल ही बता सकते हैं.
A knock of the highest order!
KL Rahul celebrates a superb Test hundred
Updates
https://t.co/MNXdZcelkD#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @klrahul pic.twitter.com/Q7r5Xj1sup
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
कानों पर अंगुली रखकर जश्न भी राहुल का अंदाज
केएल राहुल के सीटी बजाने वाले जश्न की आने वाले समय में चर्चा होती दिखे तो हैरानी नहीं होगी. ठीक ऐसे ही तो उनके कानों पर अंगुली रखने वाला जश्न भी सुर्खियां बना था. कानों पर अंगुली रखने वाला जश्न केएल राहुल ज्यादातर व्हाइट बॉल क्रिकेट में किए कमाल के बाद करते दिखते हैं. जब उन्होंने पहली बार उस जश्न को दुनिया के सामने रखा था तो .यही कहा गया था कि वो ऐसा कर अपने आलोचकों को जवाब दे रहे हैं. उन्हें उसकी परवाह नहीं कि लोग क्या कहेंगे. उन्हें बस अपने खेल की फिक्र है.
बहरहाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ केएल राहुल का आगाज तो शानदार रहा है. अब देखना ये है कि 2 टेस्ट की बाकी बची 3 पारियों में ये जश्न और भी देखने को मिलता है या नहीं.